Uttar Pradesh

The-woman-turned-out-to-be-the-mastermind-of-the-gang-of-thieves – News18 हिंदी


अखिलेश सोनकर/ चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में 9 दिन पहले हुई चोरी का पुलिस ने चोर गैंग के मास्टर माइंड महिला चोर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के आभूषण व 69 हजार की नगदी बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है.

दरअसल मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है. जहां के रहने वाले सत्येंद्र पटेल के यहां बीती 9 जुलाई को अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में घर का ताला तोड़ घर में घुस लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसपर पीड़ित ने मानिकपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ 3 लाख बीस हजार की नगदी और सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो की चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी. ऐसे में मानिकपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रामपुर गांव के ही रहने वाले शैलेश पटेल पुत्र सत्यनारायण, मुंशी पटेल उर्फ राजेंद्र पुत्र प्रेम सिंह व एक महिला मीरा पत्नी संतोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जो उनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी की पूरी घटना का खुलासा कर दिया है.

सलाखों के पीछे आरोपीपुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषणों व 69 हजार नगदी बरामद कर किया है, जिसमें अभी कई सोने चांदी की धातु व नगदी बरामद नहीं हुई हैं जिन्हे पुलिस बरामद करने के प्रयास में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस द्वारा तीनों चोरों के खिलाफ माल बरामदगी की धारा बढ़ाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

आरोपी महिला है मास्टर माइंडवहीं अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया था कि सतेंद्र पटेल नाम के व्यक्ति के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की थी जिसका मुकदमा मानिकपुर थाने में दर्ज किया गया था जिसके खुलासे के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना द्वारा एक महिला सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि पकड़ी गई महिला चोर मीरा ही इस चोरी की घटना की मास्टर माइंड है जो इसी के घर पर चोरी की योजना बनाई गई थी जिसके बाद तीनों ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
.Tags: Crime News, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 21:51 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top