Uttar Pradesh

पति ने कह दिया ज्योति मौर्या तो हो गया बवाल, पत्नी ने कर दिया मुकदमा, लपेटे में जेठ भी आए, जानिए पूरा मामला



हाइलाइट्सपति ने कहा ज्योति मौर्या तो पत्नी ने पति और जेठ के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा.अयोध्या के कोतवाली नगर थाना में पत्नी ने पति और जेठ के खिलाफ करवाया केस.अयोध्या. एसडीएम ज्योति मौर्या को लेकर अयोध्या मे एक अजीबोगरीब मामला अयोध्या से सामने आया है. यहां पर एक पत्नी ने अपने पति और अपने जेठ पर ज्योति मौर्या कहने पर तिलमिलाई पत्नी ने मुकदमा दर्ज करा दिया है. एफआईआर के मुताबिक, पत्नी का आरोप है कि उसके पति और उसके जेठ ने उसे ज्योति मौर्या कहकर संबोधित किया है जो बात उसे नागवार गुजरी है. इसको लेकर पीड़िता ने नगर कोतवाली में अपने पति जेठ और उनके कुछ साथियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है.

सोशल मीडिया में जेठ के साथ तू तू मैं मैं का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. मामला अयोध्या जनपद के ग्राम बरई पारा थाना महाराजगंज क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली निशा प्रजापति का विवाह 2019 में अनूप प्रजापति के साथ सामूहिक विवाह योजना के तहत संपन्न हुआ था. विवाह के बाद निशा अपने ससुराल में 1 साल तक रही. लेकिन, आपसी अनबन के कारण वह अपने ससुराल से अपने मायके चली गई. उसके बाद निशा कोतवाली नगर क्षेत्र के उसुरू में पढ़ाई कर रही है.

बताया जा रहा है कि विगत 15 जुलाई को शाम को लगभग 7:00 बजे अपने रूम से बाहर टहलने निकली तो साथ में लाइब्रेरी में पढ़ाई करने वाला राहुल मित्र उसका मिल गया. इसके साथ हुआ बातचीत कर रही थी, इसी दौरान उसके जेठ उधर से गुजर रहे थे और उसी चौराहे पर अपनी मोटरसाइकिल की रीपेयरिंग करवा रहे थे. इसी दौरान निशा के जेठ प्रेम कुमार प्रजापति ने निशा को किसी और लड़के के साथ बातचीत करते देख भड़क गए और उसका वीडियो बनाने लगे. इसको लेकर निशा अपने जेठ के ऊपर भड़क गई और धीरे-धीरे विवाद बढ़ता गया.

निशा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके पति अनूप प्रजापति और जेठ प्रेम कुमार प्रजापति ने उसके और उसके दोस्त राहुल के साथ मारपीट की और उसे ज्योति मौर्या कहकर संबोधित किया. जिसके पास निशा प्रजापति ने अपने पति जेठ व अन्य साथियों के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज करा दिया है.
.FIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 17:51 IST



Source link

You Missed

3 Drug Peddlers Held In Hyderabad
Top StoriesDec 24, 2025

3 Drug Peddlers Held In Hyderabad

Hyderabad: In a joint operation, the EAGLE force along with Kushaiguda and Saroornagar police arrested three drug peddlers…

Scroll to Top