Sports

Mohammed Shami wife Hasin Jahan gets brutally trolled for photo in backless blouse | हसीन जहां ने पोस्ट कर दी ऐसी फोटो, लोग बोले- इसी वजह से रिश्ते टूट जाते हैं



नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लोग शमी को लेकर अक्सर हसीन जहां को ट्रोल करते रहते हैं. लेकिन इसी बीच लोगों का ध्यान शमी की वाइफ ने एक बार फिर से खींच लिया है. हसीन ने अब एक नई फोटो शेयर कर दी है. इस फोटो को लेकर भी उन्हें लोगों से बुरा भला सुनना पड़ रहा है. 
हसीन जहां ने पोस्ट की बैकलेश फोटो
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बैकलेस पोज में फोटोज शेयर की हैं. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि उन्होंने 4 किलो वजन घटाया है. हसीन जहां की इस तस्वीर को कुछ फैंस ने तो काफी पसंद किया लेकिन कुछ ने उन्हें ही फिगर मेंटेन करने की सलाह दे डाली. इसके अलावा एक यूजर ने तो हसीन से ये तक कह दिया कि इसी वजह से रिश्ते टूट जाते हैं.
 

हसीन जहां ने की 2 शादियां
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से विवाद के चलते हसीन जहां काफी वक्त से अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं. इन दोनों के बीच विवाद काफी वक्त से चल रहा है. बता दें कि दोनों के बीच अभी तक तलाक नहीं हुआ है. कहा जा रहा था कि साल 2002 में हसीन को एक दुकानदार से प्यार हो गया था, जिसका नाम शेख सैफूद्दीन था. उस वक्त हसीन 10वीं क्लॉस में पढ़ती थीं. हसीन जहां ने परिवार के खिलाफ जाकर उसी साल सैफूद्दीन से शादी कर ली, मगर ये शादी ज्यादा वक्त नहीं चल सकी. हसीन और सैफूद्दीन का साल 2010 में तलाक हो गया. हसीन और सैफूद्दीन के 2 बच्चें भी हैं, जो अपने पिता के पास रहते हैं.
दोनों के बीच बड़ा बवाल 
बता दें कि 2018 में मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां के लगाए गए मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था. हसीन जहां ने शमी और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. शमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए (दहेज उत्पीड़न) और धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करवाया गया था, जबकि उनके भाई हासिद अहमद पर धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करवाया गया था.  
केकेआर की चीयरलीडर थीं हसीन 
बता दें कि मोहम्मद शमी ने 6 जून 2014 को कोलकाता की मॉडल हसीन जहां से शादी की थी. हसीन एक मॉडल थीं. फिर वो कोलकाता नाइट राइडर्स की एक चीयरलीडर बनीं. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. फिर शमी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की. शमी 17 जुलाई 2015 को बेटी के पिता भी बने थे.



Source link

You Missed

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top