Uttar Pradesh

प्रॉपर्टी के लिए भतीजे नी कर दी चाची की हत्या… कैब चालक को हुआ शक, जानें कैसे हुआ खुलासा?



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर में संपत्ति हड़पने के लिए तीनों लडकों ने मिलकर अपनी सगी चाची की हत्या कर दी थी. वहीं लाश को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने एक कैब का सहारा लिया था, लेकिन जब कैब चालक को उन पर शक हुआ तो वह उन्हें छोड़कर वहां से भाग गया. जिससे उसकी जान बच गई, नहीं तो वो तीनों उसको भी मारने की योजना बना रहे थे.

दरअसल ये मामला कानपुर महानगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र का है. जहां संपत्ति विवाद में भतीजे ने अपनी चाची की हत्या कर दी और लाश को बोरे में भर कर उसे ठिकाने लगाने जा रहे थे. लेकिन कैब चालक को उन पर कुछ शक हुआ, जिसके बाद उसने कहीं भी जाने से मना कर दिया और जान बचाकर वहां से भाग निकला. कैब चालक ने जाकर पुलिस को इसकी सूचना दी.

कैब चालक को हुआ शकपुलिस मौके पर पहुंची लेकिन, तब तक युवक बोरे के साथ गायब हो चुके थे. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी और 2 दिन बाद आरोपी बबलू आशु और सौरव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी मृगांक शेखर ने बताया कि आरोपी कैब चालक को नोएडा से लेकर आए थे. कैब चालक को आरोपियों ने रात में गांव बुलाया. जब कैब चालक वहां पहुंचा तो उनके पास एक बोरा था जिस से खून टपक रहा था. कुछ अनहोनी होने की आशंका हुई तो वह मौके से भाग निकला, जिसके बाद हाईवे पर खड़ी पुलिस से उसने पूरी घटना बताई. पुलिस सक्रिय हुई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

प्रॉपर्टी के लिए कर दी हत्याहत्यारोपी भतीजे ने बताया कि उन्होंने अपनी चाची की हत्या उनकी प्रॉपर्टी हड़पने के लिए की थी. उनके चाचा का पहले ही देहांत हो गया था. वहीं चाची बीते 20 सालों से अपने भाई के यहां रह रही थीं. बीती दिवाली में अपनी प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगने के लिए वह गांव पहुंची थी. जिसके बाद भतीजे ने उनकी संपत्ति हड़पने के लिए उनकी हत्या कर डाली.
.Tags: Kanpur news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 11:45 IST



Source link

You Missed

तनाव, नींद और पानी… क्या आपकी दिनचर्या बना रही है आपको डायबिटिक? पढ़ें....

Scroll to Top