Uttar Pradesh

8.0 तीव्रता से आए भूकंप में भी सुरक्षित रहेगा भगवान राम का मंदिर! भवन को बचाएगी ये तकनीक



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: रामनगरी में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम का भव्य और दिव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनकर लगभग तैयार हो गया है. मंदिर में लगे स्तंभों पर अब मूर्तियां उकेरने का कार्य चल रहा है. श्री राम जन्मभूमि परिसर में निर्माणाधीन मंदिर में न सिर्फ भव्यता दिखेगी, बल्कि तकनीकी दृष्टि से भी अयोध्या का राम मंदिर अपने आप में अनोखा होगा. राम मंदिर को वैज्ञानिक तकनीक से बनाया जा रहा है. मंदिर हजार सालों तक सुरक्षित रहे, इसके लिए देश की सर्वश्रेष्ठ आईआईटी के इंजीनियर की देखरेख में निर्माण किया जा रहा है.

मंदिर निर्माण में लगी कार्यदाई संस्था के इंजीनियरों की मानें तो राम मंदिर हजार सालों तक वैसे का वैसा बना रहेगा. इतना ही नहीं, अगर 8.0 तीव्रता से भूकंप भी आता है, तब भी राम मंदिर में कोई दिक्कत नहीं होगी. यानी चाहे बड़े तूफान या भूकंप में मंदिर वैसे का वैसा बना रहेगा. प्राकृतिक आपदाओं से राम मंदिर को बचाने के लिए वैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. संपूर्ण मंदिर को पत्थरों से बनाया जा रहा है, कहीं पर भी लोहे का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.

मंदिर की नींव लगभग 50 फीट गहरी70 फीट गहरी पत्थरों की चट्टान पर आज प्रभु राम का भव्य मंदिर आकार ले रहा है. मंदिर की नींव में कर्नाटक के ग्रेनाइट पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है, जो पानी के रिसाव को भी झेलने की क्षमता रखते हैं. मंदिर की नींव लगभग 50 फीट गहरी है, जिसके ऊपर 2.5 फुट राफ्ट ढाली गई है और उसके ऊपर 21 फीट ऊंची प्लिंथ का निर्माण किया गया है. प्लिंथ के ऊपर आज करोड़ों राम भक्तों की आस्था टिकी हुई है यानी प्रभु राम का मंदिर बन रहा है. इतना ही नहीं, मंदिर को सरयू की जलधारा से रोकने के लिए मंदिर के चारों दिशाओं में लगभग 40 फीट गहरी रिटेनिंग वॉल बनाई गई है.

आईआईटी के इंजीनियरों की ली जा रही रायश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर को ऐसा बनाया जा रहा है कि 1000 साल तक वैसा की वैसा बना रहे. मंदिर में कोई भी कमी ना रहे इसके लिए देश के प्रतिष्ठित आईआईटी के इंजीनियरों की राय ली जा रही है. तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है प्रकाश गुप्ता ने बताया कि भीषण जल प्रवाह में भी केदारनाथ का मंदिर वैसे का वैसा बना रहा ऐसे ही राम मंदिर बनाया जा रहा है.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Mandir Construction, Local18FIRST PUBLISHED : July 17, 2023, 21:40 IST



Source link

You Missed

J&K police examine Maruti Brezza parked inside Al-Falah University
Top StoriesNov 13, 2025

जेके पुलिस अल-फलाह विश्वविद्यालय के अंदर पार्क किए गए मारुति ब्रेज़ा की जांच कर रही हैं।

चंडीगढ़: जम्मू और कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को फरीदाबाद में अल-फलाह विश्वविद्यालय के अंदर पार्क किए गए एक…

Congress leader Bhanwar Jitendra Singh faces court case over alleged custody of MF Husain painting
Top StoriesNov 13, 2025

कांग्रेस नेता भानवर जितेंद्र सिंह पर आरोपित एमएफ हुसैन की पेंटिंग के संरक्षण मामले में अदालती कार्रवाई

पूर्व कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज हुआ, जिन्हें गांधी परिवार के करीबी माना जाता है पूर्व कांग्रेस…

Scroll to Top