Indian Cricket Team: टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है. इस दौरे पर भारतीय टीम को 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं. वहीं, इस साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट भी खेले जाने हैं. ऐसे में इस बिजी शेड्यूल के बीच टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. पिछले कई समय से चोट से जूझ रहा एक खिलाड़ी जल्द मैदान पर वापसी करने जा रहा है. ये खिलाड़ी टीम के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक है.
टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरीटीम इंडिया के ओपनर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट के चलते फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर भी केएल राहुल टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वह मैदान पर वापसी करने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मेहनत कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, वह इसी हफ्ते से बैटिंग की प्रैक्टिस शुरू कर देंगे. केएल राहुल (KL Rahul) का फिट होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.
आईपीएल 2023 के दौरान लगी थी चोट
आईपीएल 2023 में केएल राहुल (KL Rahul) बीच सीजन चोटिल हो गए थे. वह इस चोट के बाद आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से हट गए थे और उन्हें जांघ की सर्जरी करावानी पड़ी थी. केएल राहुल (KL Rahul) फिलहाल रिहैबिलिटेशन के लिए NCA (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में हैं. एशिया कप से पहले राहुल की वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी.
टीम इंडिया के लिए अभी तक का रिकॉर्ड
केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच मार्च 2023 में खेला था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 54 वनडे मैचों में 1986 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं. वहीं, 47 टेस्ट मैचों में केएल राहुल (KL Rahul) ने 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) के बल्ले से 13 अर्धशतक और 7 शतक निकले हैं. टी20 में भी राहुल के आंकड़े काफी शानदार हैं. उन्होंने 72 टी20 मैच खेलते हुए 2265 रन बनाए हैं.
India Wins T20 Series Against South Africa After Taking 5th Match By 30 Runs
Ahmedabad: India won the Twenty20 series from South Africa 3-1 after taking the last match by a comfortable…

