Sports

राहुल द्रविड़ की जगह ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का नया हेड कोच! सामने आया चौंकाने वाला अपडेट| Hindi News



Team India New Head Coach: टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ की जगह भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच कौन बनेगा, इसको लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है. बता दें कि राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट इस साल अक्टूबर और नवंबर 2023 में भारत की धरती पर होने वाले 2023 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी से ही टीम इंडिया का नया हेड कोच भी चुन लिया है. राहुल द्रविड़ की विदाई से पहले ही BCCI ने एक दिग्गज को हेड कोच बनाकर अभी से ही भविष्य के लिए तैयारी शुरू कर दी है.
राहुल द्रविड़ की जगह ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच!रवि शास्त्री के समय में जिस तरह राहुल द्रविड़ को BCCI ने समय-समय पर छोटी क्रिकेट सीरीज में टीम इंडिया की कोचिंग देकर आजमाया था, ठीक उसी तरह राहुल द्रविड़ के रहते हुए वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया की जिम्मेदारी दी जा रही है. BCCI वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का कोच बनाकर भविष्य के लिए तैयारी कर रही है. 
सामने आया चौंकाने वाला अपडेट
वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद भारत को 18 अगस्त से 23 अगस्त तक आयरलैंड का दौरा करना है, जहां उसे तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का कोच बना दिया है. भारत को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीनों मैच डबलिन में खेलने है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के हेड कोच होंगे. 
हेड कोच के रोल में ये दिग्गज होगा 
हेड कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे को आगामी एशिया कप 2023 और 2023 वर्ल्ड कप से पहले आराम दिया जाएगा. ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है.  आपको बता दें कि इससे पहले वीवीएस लक्ष्मण पिछले साल 2022 में राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में आयरलैंड और न्यूजीलैंड दौरे पर हेड कोच के रोल में दिखे थे.
बुरी तरह नाकाम रहे हैं द्रविड़ 
जब से राहुल द्रविड़ ने नवंबर 2021 में रवि शास्त्री से मुख्य कोच के रूप में पदभार लिया है, भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार गई. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और वनडे सीरीज हार गई. भारतीय टीम इसके अलावा 2022 टी20 एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंची थी और भारतीय टीम को साल 2022 में पांचवें टेस्ट बर्मिंघम में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था. पांचवें टेस्ट बर्मिंघम में हारते ही भारत ने साल 2007 के बाद इंग्लैंड में पहली बार कोई टेस्ट सीरीज जीतने का मौका गंवा दिया था. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर हो गई थी. भारतीय टीम इसके अलावा 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी और ट्रॉफी जीतने का मौका भी गंवा दिया था. 



Source link

You Missed

Pakistan extends airspace closure for Indian flights till October 24 in sixth consecutive extension
Top StoriesSep 20, 2025

पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए 24 अक्टूबर तक छहवें क्रमिक विस्तार के साथ वायुमार्ग बंद करने की समयसीमा बढ़ा दी है

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय विमानों और विमान सेवाओं के लिए वायुमार्ग बंद करने की समयसीमा…

Trump strikes alleged drug trafficking vessel in waters, 3 narco-terrorists dead
WorldnewsSep 20, 2025

ट्रंप ने पानी में कथित नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले जहाज पर हमला किया, 3 नार्को-आतंकवादी मारे गए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में घोषणा की कि उन्होंने एक…

Scroll to Top