Asian Games-2023, Rishabh Pant Replacement : स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बिना भारत ने हाल में कई सीरीज खेली हैं, जिनमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है. वह आईपीएल-2023 का भी हिस्सा नहीं थे. पंत फिलहाल रिकवरी के दौर से गुजर रहे हैं. वह पिछले साल दिसंबर में कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद उनका काफी वक्त तक इलाज चला, सर्जरी भी हुईं. भारत का एक खिलाड़ी उनकी ही तरह आक्रामक तेवरों के लिए मशहूर हैं जो बहुत जल्द इंटरनेशनल डेब्यू कर सकता है.
टीम इंडिया में मिली जगहऋषभ पंत तो फिलहाल मैच फिट नहीं हैं लेकिन उनकी ही तरह एक खिलाड़ी बल्ले से कोहराम मचाता है. आक्रामक अंदाज में खेलता है जिसकी बानगी लोगों ने आईपीएल के पिछले सीजन (IPL-2023) में देखी. अब वही खिलाड़ी इंटरनेशनल डेब्यू कर सकता है जिसे टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वह चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियन गेम्स में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभा सकता है.
राहुल द्रविड़ ने दी थी खास सलाह
एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने बनाने वाले आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की सलाह का पालन कर रहे हैं. द्रविड़ ने विदर्भ के इस खिलाड़ी अपना नैसर्गिक खेल जारी रखने को कहा था. आईपीएल के पिछले दो सीजन में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले जितेश भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रह चुके हैं. इस साल की शुरुआत में संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले इस खिलाड़ी को हालांकि तब डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया था.
‘जैसे बैटिंग कर रहे हो, करते रहो’
29 साल के इस खिलाड़ी ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘खेल में सुधार को लेकर हमेशा चर्चा होती है. कुछ महीने पहले घरेलू सरजमीं पर खेली गई सीरीज में जब मैं टीम का हिस्सा बना था, तब राहुल (द्रविड़) सर से बात हुई थी. उन्होंने मुझे सलाह दी थी- जैसी बल्लेबाजी कर रहे हो, वैसे ही करते रहो. हम भविष्य के लिए यही देख रहे हैं. हमें ऐसे खिलाड़ी ही चाहिए इस क्रम (बल्लेबाजी में पांचवें या छठे क्रम पर) पर.’ कोच द्रविड़ की बात इस खिलाड़ी के दिमाग में बैठ गई.
फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं जितेश
टी20 क्रिकेट में फिनिशर की भूमिका अहम होती है और जितेश इसे आईपीएल में निभा चुके हैं. फिनिशर को आसानी से बड़े शॉट खेलने की क्षमता के साथ धैर्य की जरूरत होती है. जितेश इन दोनों मामलों में शानदार हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) टीम के साथ आईपीएल के पिछले दो सीजन में ऐसा किया है. जितेश ने आखिरी ओवरों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से काफी सुर्खियां बटोरी और उम्मीद है कि वह एशियन गेम्स में भी अपनी फॉर्म बरकरार रखेंगे.
ऋतुराज की कप्तानी में खेलेंगे
एशिया गेम्स में जितेश अब ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे. ऋतुराज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रतिनिधित्व करते हैं. राष्ट्रीय टीम में जितेश का सेलेक्ट होना कोई हैरानी की बात नहीं है क्योंकि वह पिछले कुछ समय से टीम में जगह बनाने के करीब रहे हैं. भारतीय टीम में चयन के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं इससे हैरान नहीं हूं. एक खिलाड़ी के रूप में, आपको यह आभास होता है कि आप इस रेस में शामिल हो.’ भारत पहली बार एशियन गेम्स के लिए अपनी क्रिकेट टीम भेजेगा. एशियाई खेलों में पुरुषों के क्रिकेट मैच 28 सितंबर से शुरू होंगे.
No foul play suspected in music icon Zubeen Garg’s death: Singapore Police
Garg (52) had died mysteriously on September 19 while swimming in the sea in Singapore. He travelled to…

