Uttar Pradesh

योगी सरकार का सराहनीय पहल ! 70 रुपये किलो में मिल रहा टमाटर, मंडी समिति ने खोला आउटलेट 



संजय यादव/बाराबंकी: प्रदेश में टमाटर की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिये यूपी  की योगी सरकार ने मंडी समितियों के माध्यम से लोगो को कम दाम में टमाटर उपलब्ध करने का निर्देश दिया है. जिसको लेकर बाराबंकी मंडी प्रशासन द्वारा शहर में स्थित मंडी समिति प्रांगण में एक अलग से काउंटर बनाया है. इन काउंटरों पर उपभोक्ताओं को 65 से 70 रुपये प्रति किलो की दर पर टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे आम लोग टमाटर खरीद सके.इस काउंटर से एक व्यक्ति को एक ही किलो टमाटर दिया जा रहा है.प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस सराहनीय पहल का उपभोक्ताओं ने स्वागत करते हुए कहा की इस पहल से निश्चित रूप से घर की रसोई पर पड़ा बोझ अब काम होगा. उन्होंने बताया की बिना किसी दिक्कत और परेशानी के यहां आसानी से टमाटर उपलब्ध हो रहा है नही तो करीब बीस दिनों से हम लोगो ने टमाटर खाना ही बंद कर दिया था. आज इस काउंटर पर हमें सस्ते रेट में टमाटर मिल रहा था तो हमने भी एक किलो टमाटर लिया है. सरकार ने हमें सस्ते रेट पर टमाटर देने का जो काम किया है यह एक अच्छी पहल है.सुबह 7-9 के बीच खुलता है काउंटरवहीं मंडी पर्यवेक्षक गया प्रसाद वर्मा ने बताया की सरकार के निर्देश पर मंडी समिति प्रांगण में टमाटर का अलग काउंटर लगाया गया है. यहां सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 65 से 70 रुपये की दर से उपभोक्ता टमाटर खरीद रहे हैं. जोकि बाजार में मिल रहे फुटकर रेट में टमाटर से बहुत सस्ता. इससे उपभोक्ताओं को बहुत बड़ी रहत मिल रही है..FIRST PUBLISHED : July 16, 2023, 22:10 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top