Uttar Pradesh

अनुशासनहीन छात्रों के लिए कानपुर विश्वविद्यालय की नई पहल, यह सेवा करने से होगी सजा माफ


अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: कानपुर विश्वविद्यालय में उद्दंडता और अनुशासनहीनता करने वाले छात्र-छात्राओं के ऊपर अब विश्वविद्यालय प्रशासन उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई कर रहा है. बीते दिनों कानपुर विश्वविद्यालय में गाली गलौज और मारपीट के आरोप में 15 छात्र-छात्राओं को निलंबित भी किया गया था. जिन छात्र-छात्राओं को निलंबन की सजा दी जा रही है. उनके लिए माफी का भी इंतजाम कानपुर विश्वविद्यालय ने किया है. उन्हें माफ करने के लिए विश्वविद्यालय ने एक अनोखा तरीका इजाद किया है. जिससे न सिर्फ उन्हें अपनी गलती की सजा मिलेगी बल्कि वह स्वयं को सुधार भी सकेंगे.

कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा अनुशासनहीनता करने पर सजा दिए गए छात्र-छात्राओं को सुधारने का मौका दिया गया है. जो छात्र जिस फील्ड का है उससे जुड़ी फील्ड पर उन्हें काम रूपी सेवा करने के लिए लगाया गया है. इसके साथ ही उन्हें स्वस्थ रहने के लिए योग व्यायाम भी कराया जा रहा है. पौधों की सेवा कराई जा रही है बुजुर्गों की सेवा कराई जा रही है. इससे ना वह सिर्फ अपनी गलती से सीख सकेंगे बल्कि समाज सेवा की और भी उनका रुझान बढ़ेगा. जिससे वह अनुशासित होंगे और आगे अनुशासनहीनता वाली कोई भी हरकत नहीं करेंगे.

ऐसे होगा निलंबन माफ़

कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में बीते दिनों विभिन्न पाठ्यक्रमों के 15 छात्र-छात्राओं को अलग-अलग मामलों में विश्वविद्यालय कैंपस में अनुशासनहीनता करने पर निलंबन किया गया था. इसके बाद छात्रों द्वारा और उनके अभिभावकों द्वारा उनकी सजा माफ करने की गुहार लगाई गई थी. जिसके बाद कुलपति विनय पाठक द्वारा इन छात्र-छात्राओं को सजा को माफ करने के लिए यह तरकीब निकाली गई की छात्र-छात्राओं को समाज सेवा कराई जाए, इनसे विश्वविद्यालय की साफ-सफाई कराई जाए, पेड़ पौधों की सेवा कराई जाए. जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय में 1 महीने तक इन सेवा कार्यों में अपना समय दिया जिसके बाद अब इनका निलंबन भी माफ किया गया है.

कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर अवस्थी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने के लिए अनुशासनहीनता करने वाले छात्र-छात्राओं को सेवा के जरिए माफ किया जा रहा है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2023, 23:56 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top