Sports

Cricketer Died during match heart attack 20 years player of Gujarat death Aravali Goverdhan society | क्रिकेट मैदान पर 20 साल के खिलाड़ी की मौत, खेल जगत में पसरा मातम



Cricketer Died During Match, Gujarat News : क्रिकेट जगत से एक बेहद बुरी खबर सामने आई है. क्रिकेट मैच खेलने के दौरान गुजरात के एक खिलाड़ी की मौत हो गई. इस खबर को जिसने भी सुना, वो सन्न रह गया. बीते कुछ दिनों में इस तरह की कई खबरें मिली हैं कि कोई खिलाड़ी मैच खेलने के दौरान ही अपनी जान गंवा बैठा.
गुजरात के अरावली की घटनागुजरात के अरावली से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दिल के दौरे (Heart Attack) की बढ़ती घटनाओं के बीच कम उम्र के युवा अपनी जान गंवा रहे हैं. इसी तरह का चौंकाने वाला मामला अरावली से जुड़ा है, जहां एक 20 साल के युवा ने दिल का दौरा पड़ने के बाद अपनी जान गंवा दी. खिलाड़ी का नाम पर्व सोनी बताया जा रहा है. 
परिवार का बुरा हाल
जानकारी के मुताबिक, अरावली में मोडासा के दीप इलाके में गोवर्धन सोसायटी के तीर्थ अपार्टमेंट का रहने वाला पर्व सोनी इस हादसे का शिकार हो गया. पर्व सोनी को क्रिकेट मैच खेलने के दौरान दिल का दौरा पड़ा. इसके कारण वह मैदान पर ही गिर गया. बाद में उसकी मौत हो गई. वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. इस खबर को सुनकर पर्व के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 
गुजरात से पहले भी आई थी ऐसी खबर
इससे पहले भी गुजरात से इसी तरह की खबर सामने आई थी. अहमदाबाद में एक क्रिकेट मैच के दौरान जीएसटी कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. वो मुकाबला जीएसटी कर्मचारी और जिला पंचायत के कर्मचारियों के बीच हो रहा था. गेंदबाजी करते वक्त जीएसटी कर्मचारी की तबीयत बिगड़ी और वह जमीन पर गिर गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में एक महीने के भीतर 7 लोगों की हार्ट अटैक से जान चली गई है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

आज का वृषभ राशिफल : दुश्मनों से सावधान! वृषभ राशि आज न करें ये गलती, लव लाइफ की अनबन पर लगेगी ब्रेक – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशि 8 नवंबर 2025: दुश्मनों से सावधान रहें और वाहन चलाने में सावधानी बरतें आज…

ABV Hosts Annamacharya Music Final Dec 20 Hitec City
Top StoriesNov 8, 2025

एबीवी द्वारा आयोजित अन्नमचार्य संगीत अंतिम दिसंबर 20 हाइटेक सिटी

हैदराबाद: डॉ शोभा राजू द्वारा स्थापित प्रसिद्ध गायक डॉ शोभा राजू द्वारा स्थापित अन्नमचार्य भवन वाहिनी (एबीवी) द्वारा…

Scroll to Top