Uttar Pradesh

पुलिस बेबस और बदमाशों के हौंसले बुलंद, झांसी में पुलिस के सामने ही बदमाशों ने टैंकर चालक को पीटा



 अश्वनी कुमार, झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिला में दबंगों के आगे पुलिस काफी बेबस नजर आने लगी है. हालात ऐसे हो गए हैं कि पुलिस की मौजूदगी में ही दबंग जब चाहे जिसे चाहे पीट दे रहे हैं. कुछ ऐसा ही झांसी जिले की पंचवटी कॉलोनी के पास देखने को मिला, जहां 5 दबंगों ने एक टैंकर चालक की जमकर पिटाई कर दी. हैरानी की बात तो ये थी कि पुलिस मौके पर मौजूद थी और आरोपी दबंग टैंकर चालक की पिटाई कर रहे थे.दरअसल जल संस्थान का टैंकर चलाने वाला वीरू कुशवाहा ने बताया कि एक कॉलोनी में टैंकर के जरिए पानी पहुंचाने का आदेश जल संस्थान के अधिकारियों से मिला था. जल संस्थान के टैंकर को वीरू उन्नाव गेट ले जा रहा था तभी पंचवटी के पास एक दुकान के सामने टैंकर से थोड़ा पानी छलक कर सोनू नाम के एक शख्स के ऊपर गिर गया. बस इतनी सी बात पर सोनू सेन ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर वीरू कुशवाहा को पहले टैंकर से जबरन नीचे उतारा इसके बाद दुकान में ले जाकर बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी.वहीं सूचना मिलते ही उन्नाव गेट पुलिस चौकी से 2 सिपाही मौके पर पहुंचे लेकिन दबंगों मे कोई खौफ नहीं दिखाई दिया. दोनों सिपाही मारपीट करने से दबंगों को रोक रहे थे बावजूद इसके दबंग टैंकर चालक को पुलिस के सामने ही पीटते जा रहे थे. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों सिपाही मारपीट कर रहे दबंगों को दुकान से बाहर निकाल पाए तब जाकर टैंकर चालक वीरू की जान बची. वहीं इस बाबत एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित टैंकर चालक की तहरीर के आधार पर कोतवाली में 4 दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मारपीट के मुख्य आरोपी सोनू सेन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश हैं..FIRST PUBLISHED : July 16, 2023, 18:15 IST



Source link

You Missed

Delhi court acquits man accused of firing at police personnel in 2019, raises 'serious doubts' in prosecution's case
Top StoriesOct 27, 2025

दिल्ली कोर्ट ने 2019 में पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति को बरी किया, नोटिस किया ‘गंभीर’ जांच में लापरवाही

अदालत ने कहा कि अभियोजन की कहानी पुलिस द्वारा प्राप्त गोपनीय जानकारी से शुरू होती है, जहां आरोपित…

गेहूं की ज्यादा उत्पादन देने वाली किस्म, गेहूं की कम दिनों में पकने वाली किस्म, गेहूं रोग प्रतिरोधक किस्म, गेहूं की टॉप 5 किस्म के नाम, लोकल 18, High yielding wheat variety, short duration wheat variety, disease resistant wheat variety, names of top 5 wheat varieties, Local 18
Uttar PradeshOct 27, 2025

अब आंधी-तूफान की चिंता नहीं… गेहूं की ‘श्रीराम सुपर 303’ किस्म की करें खेती, कमाएं शानदार मुनाफा

गेहूं की ‘श्रीराम सुपर 303’ किस्म की करें खेती, कमाएं शानदार मुनाफा गेहूं की ‘श्रीराम सुपर 303’ किस्म…

Scroll to Top