Bad Habits That Can Damage Your Brain: आज के समय में स्ट्रेस (stress) और एंग्जाइटी के शिकार होना बहुत आम समस्या है. ऐसे में अगर आपको भी चीजें भूलने या किसी भी काम में मन न लगने जैसा महसूस हो रहा है तो समझ लें आप स्ट्रेस (stress) और एंग्जाइटी के शिकार हो चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आपको स्ट्रेस (stress) और एंग्जाइटी के शिकार बनाने में आपकी लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ आदते होती है. फिर आपकी यहीं कुछ खराब आदतें आपको मानसिक तौर पर हानि पहुंचाने का काम करते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियां बताने जा रहे हैं जोकि आपको मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने में जिम्मेदार होती हैं, तो चलिए जानते हैं (Bad Habits That Can Damage Your Brain) कौन सी आदतें आपके दिमाग को करती है कमजोर……
ये आदत दिमाग करती है कमजोर (Bad Habits That Can Damage Your Brain) नींद पूरी न होनाअगर आप रोजाना 7-8 घंटों की नींद नहीं लें रहे हैं तो इससे आपका दिमाग अच्छी तरह से फंक्शन नहीं कर पाता है जिससे आपका बहुत माइंड बहुत स्लो काम करने लगता है. ऐसे में आप पर्याप्त नींद लेने पर ध्यान दें.
एल्कोहल का अधिक सेवन अगर आप अधिक मात्रा में एल्कोहल (alcohol) करने की आदत लगी हुई है तो इसका असर धीरे-धीरे आपके दिमाग पर पड़ने लगता है. इससे आपकी याददाश्त वीक होने लगती है. इसलिए आप शराब का सेवन कम से कम कर दें.
ज्यादा गाने सुनने की आदतकई लोगों को हर वक्त या कोई भी काम करते समय गाने सुनने की आदत होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं गाने सुनने की ये आदत आपके दिमाग को वीक कर सकती है. इससे आपके दिमाग पर ही नहीं कानों पर भी खराब प्रभाव पड़ता है.
जंक फूड का सेवनअगर आप जंक फूड का अधिक सेवन करते हैं तो इससे आपकी दिमाग की क्षमता पर बहुत ही खराब प्रभाव पड़ता है. ऐसे में आप जितना हो सके अपनी इस जंक फूड खाने की आदत को कंट्रोल करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
MHA grants fourth extension to Manipur violence inquiry panel
According to the terms of reference of the commission, it would probe the sequence of events leading to…

