Sports

Virat Kohli Sledging to west indies player video viral bizarre IND vs WI first Test dominica | VIDEO: ये कौन सी बैटिंग… विराट ने की स्लेजिंग, हंसते हुए इस खिलाड़ी पर मारा ताना



Virat Kohli Video, IND vs WI 1st Test : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर अपने आक्रामक अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं. चाहे टीम मैच जीते या हारे, चाहे वो कप्तान हो या ना हों, लेकिन विराट का अंदाज कभी नहीं बदलता. विराट फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर हैं जहां डोमिनिका के विंडसर पार्क में टीम इंडिया ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच पारी और 141 रनों से जीता. इस बीच विराट से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
डोमिनिका में भारत की शानदार जीतडोमिनिका में खेले गए सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. विंडीज टीम की पहली पारी महज 150 रन पर सिमट गई. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तब 5 विकेट लिए. इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 421 रन बनाकर घोषित की. डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल ने 171 रन की बेशकीमती पारी खेली जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कप्तान रोहित ने 103 और धुरंधर विराट ने 76 रन बनाए. अश्विन ने दूसरी पारी में 7 विकेट लिए जिससे विंडीज टीम 130 रन ही बना पाई. 
विराट ने की स्लेजिंग की कोशिश
टीम इंडिया पहले टेस्ट में जब जीत के बेहद करीब थी, तब विराट कोहली ने विरोधी टीम के साथ स्लेजिंग की कोशिश की. हालांकि वह मस्ती के मूड में थे. कोहली ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जोमेल वारिकन की बल्लेबाजी देख उन पर ही ताना मार दिया. दरअसल, तब भारत को जीत के लिए केवल एक विकेट की दरकार थी और वारिकन जैसे इस जीत के बीच में अड़ गए थे.
वारिकन को हंसते हुए किया ट्रोल
ऐसे में वारिकन के पास जो भी गेंद आ रही थी, वह उसे उड़ाकर दूर भेजने की कोशिश कर रहे थे. वेस्टइंडीज के इस 11वें नंबर के बल्लेबाज को विराट ने ट्रोल किया. वारिकन ने रवींद्र जडेजा के ओवर में अजीब तरह से शॉट खेला जिस पर कमेंट करने से विराट भी नहीं रुके. विराट ने लाइव मैच में ही कह दिया- ये कौन सी बैटिंग कर रहा है. स्टम्प माइक ने विराट की आवाज पकड़ ली जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Ye Koun see batting Kar Raha hai 
By Virat Kohli Shocked after Watching Warrican Bat In West indies Inn WIvIND #INDvsWI #ViratKohli #TestCricket #funniest pic.twitter.com/B8PkoHRfe2
— StrokeGenius(@StrokeGenius18) July 14, 2023
वारिकन बने टॉप स्कोरर
बता दें कि वारिकन अपनी टीम की दूसरी पारी में दहाई का आंकड़ा छूने वाले 6 बल्लेबाजों में शामिल रहे. उन्होंने 18 गेंदों का सामना किया और 3 चौके लगाते हुए 18 रन बनाए. वह दूसरी पारी में विंडीज टीम की तरफ से तीसरे टॉप स्कोरर रहे. वारिकन ने इससे पहले मैच में कुल 45 ओवर फेंके जिस पर 106 रन देते हुए 1 विकेट हासिल किया. 




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम : कंबल-रजाई रखो तैयार! यूपी में गिरने वाला है तापमान, आने वाली है भीषण ठंड, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का उलटफेर जारी है. बारिश के बाद अब ठंड का सीजन आ रहा है.…

Scroll to Top