Sports

Jasprit Bumrah expected to return in IND vs IRE T20s ahead of Asia Cup 2023 | Jasprit Bumrah: टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की वापसी! वर्ल्ड कप 2023 से पहले सामने आई ये बड़ी खुशखबरी



Jasprit Bumrah Injury Update: टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई T20 सीरीज के बाद से मैदान से बाहर हैं. जसप्रीत बुमराह पिछले कई समय से चोट से जूझ रहे हैं. वहीं, टीम इंडिया को इस साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेले हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. बुमराह जल्द ही एक्शन में नजर आ सकते हैं.
टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की वापसी!जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ट्रेनिंग कर रहे हैं. वह नेट अभ्यास के दौरान रोज 7-8 ओवर गेंदबाजी भी कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर सबकुछ ठीक रहा तो जसप्रीत बुमराह अगले महीने आयरलैंड दौरे पर होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किए जा सकते हैं. टीम मैनेजमेंट सितंबर में एशिया कप के लिए बुमराह को टीम में शामिल करना चाह रहे थे और फिर इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है.
क्राइस्टचर्च में हुई पीठ की सर्जरी
जसप्रीत बुमराह की न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में पीठ की सर्जरी हुई थी. जसप्रीत बुमराह की पीठ की सर्जरी क्राइस्टचर्च में फोर्ट ऑर्थोपेडिक्स अस्पताल के एक प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रोवन स्काउटन ने की थी. जसप्रीत बुमराह फिलहाल बीसीसीआई के क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण की देख रेख में एनसीए में रिहैब से गुजर रहे है. बता दें कि टीम इंडिया को आयरलैंड दौरे पर 18 से 23 अगस्त के बीच 3 टी20 मैच खेलने हैं.
टीम इंडिया के घातक गेंदबाजों में से एक
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 30 टेस्ट मैच, 72 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 128 विकेट, वनडे में 121 विकेट और टी20 में 70 विकेट अपने नाम किए हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं. बुमराह (Jasprit Bumrah) को जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे के बाद कमर के ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ का सामना करना पड़ा था. इस चोट के चलते वह लगातार टीम से बाहर हो रहे हैं.



Source link

You Missed

Delhi court acquits man accused of firing at police personnel in 2019, raises 'serious doubts' in prosecution's case
Top StoriesOct 27, 2025

दिल्ली कोर्ट ने 2019 में पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति को बरी किया, नोटिस किया ‘गंभीर’ जांच में लापरवाही

अदालत ने कहा कि अभियोजन की कहानी पुलिस द्वारा प्राप्त गोपनीय जानकारी से शुरू होती है, जहां आरोपित…

गेहूं की ज्यादा उत्पादन देने वाली किस्म, गेहूं की कम दिनों में पकने वाली किस्म, गेहूं रोग प्रतिरोधक किस्म, गेहूं की टॉप 5 किस्म के नाम, लोकल 18, High yielding wheat variety, short duration wheat variety, disease resistant wheat variety, names of top 5 wheat varieties, Local 18
Uttar PradeshOct 27, 2025

अब आंधी-तूफान की चिंता नहीं… गेहूं की ‘श्रीराम सुपर 303’ किस्म की करें खेती, कमाएं शानदार मुनाफा

गेहूं की ‘श्रीराम सुपर 303’ किस्म की करें खेती, कमाएं शानदार मुनाफा गेहूं की ‘श्रीराम सुपर 303’ किस्म…

Scroll to Top