Sports

WATCH Ishan Kishan Sledging Ajinkya Rahane video viral India vs West Indies 1st Test Dominica | WATCH: डेब्यू टेस्ट में भी बाज नहीं आए ईशान, टीम के सीनियर प्लेयर को किया स्लेज!



India vs West Indies, Ishan Kishan Sledging : भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच (IND vs WI 1st Test) तीन खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक रहा- अलिक अथानाजे, यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन. इन तीनों ने इस मैच से टेस्ट डेब्यू किया. युवा विकेटकीपर ईशान इस बीच अपनी हरकत से बाज नहीं आए. 
20 गेंदों पर बना 1 रनयुवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan KIshan) ने अपने करियर का पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला. ईशान ने विकेट के पीछे से सभी को एंटरटेन तो किया लेकिन वह बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दे सके और 20 गेंदों पर 1 रन बनाकर नाबाद लौटे. जैसे ही उनका पहला रन बना, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पारी घोषित कर दी. ईशान ने इस मुकाबले में अपने ही सीनियर साथी को स्लेज किया. 
रहाणे को किया स्लेज
ईशान मैच के दौरान विकेट के पीछे से लगातार कुछ ना कुछ बोल रहे थे. स्टंप माइक से सब कुछ सुनाई दे रहा था. तभी उन्होंने सीनियर प्लेयर और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की तुलना वेस्टइंडीज के 11वें नंबर के बल्लेबाज से कर डाली. मुकाबले के तीसरे दिन के आखिरी सेशन में जब वेस्टइंडीज के 11वें नंबर के खिलाड़ी जोमेल वॉरिकन बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को थोड़ा परेशान किया. ऐसे में जब वह आउट नहीं हो रहे थे तो ईशान ने अजिंक्य रहाणे को स्लेज करने की कोशिश की.
स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुआ वाकया
24 वर्षीय ईशान ने इस दौरान रहाणे से कहा, ‘आपसे ज्यादा बॉल खेल गया ये अज्जू भाई (रहाणे).’ स्लिप्स में खड़े रहाणे को शायद समझ नहीं आया कि किशन क्या कहना चाहते हैं तो उन्होंने कहा, ‘हां, क्या?’. दोनों के बीच की ये पूरी बातचीत स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई थी. इससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि रहाणे इस मैच में सिर्फ 11 गेंद खेले और 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. 
 
pic.twitter.com/UUnr20QVFM
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) July 15, 2023
यशस्वी जायसवाल की जबर्दस्त पारी
मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मेजबान टीम की पहली पारी महज 150 रन पर सिमटी. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 5 विकेट लिए. इसके बाद भारत ने अपनी शुरुआती पारी 5 विकेट पर 421 रन पर घोषित की. डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल ने 171 रन की बेशकीमती पारी खेली जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कप्तान रोहित ने 103 और धुरंधर विराट ने 76 रन जोड़े. अश्विन ने दूसरी पारी में 7 विकेट लिए जिससे विंडीज टीम 130 रन ही बना पाई. भारत ने इस तरह पारी और 141 रनों से मुकाबला जीता.




Source link

You Missed

J&K Police Detain Father of Red Fort Blast Suspect; Mother Undergoes DNA Test
Top StoriesNov 11, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लाल किला धमाके के आरोपी के पिता को गिरफ्तार किया है; मां ने डीएनए परीक्षण किया है

दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट की जांच में महत्वपूर्ण विकास हुआ है। जम्मू और कश्मीर…

MVA prepared to fight upcoming local body polls together; no proposal from MNS for alliance
Top StoriesNov 11, 2025

महाविकास आघाड़ी आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए एकजुट होकर लड़ने के लिए तैयार है; एमएनएस से गठबंधन के लिए कोई प्रस्ताव नहीं

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने एक समन्वय समिति का गठन किया है। कांग्रेस के नेता सापकल…

Scroll to Top