Asia Cup-2023 Schedule, PCB : पाकिस्तान बार-बार एशिया कप-2023 से पहले रोड़ा अटकाए जा रहा है. पहले मेजबानी के मामले को लेकर काफी विवाद बना रहा तो अब फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शेड्यूल रिलीज होने से पहले नई शर्त सामने रख दी है.
पाकिस्तान और श्रीलंका को संयुक्त मेजबानीएशिया कप का आयोजन इस साल पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना तय हुआ है. इस बार वनडे फॉर्मेट में होने वाले टूर्नामेंट का शेड्यूल (Asia Cup Schedule) रिलीज होने से पहले ही पाकिस्तानी बोर्ड की तरफ से फिर परेशानी खड़ी कर दी गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक नई शर्त सभी के सामने रख दी है.
अब चाहिए ज्यादा मैचों की मेजबानी
पीसीबी रविवार को दुबई में होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की मीटिंग में पाकिस्तान में एशिया कप के 4 से ज्यादा मैचों के आयोजन की मांग करेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पीसीबी सहित सभी हितधारकों ने एशिया कप के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ स्वीकार कर लिया था जिसके बाद एसीसी ने ऐलान किया कि 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान में जबकि 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.
अभी तक नहीं आया है पूरा शेड्यूल
‘हाइब्रिड मॉडल’ का प्रस्ताव इसलिए रखा गया क्योंकि भारत की तरफ से साफ कर दिया था कि उसके और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए वह अपनी टीम को पड़ोसी मुल्क नहीं भेजेगा. पीसीबी क्रिकेट समिति के नए अध्यक्ष जका अशरफ ने हालांकि इस सप्ताह के शुरू में आईसीसी बैठक के लिए डरबन में मौजूद एसीसी सदस्य बोर्ड के अधिकारियों के सामने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे. जब एशिया कप की तारीखों की घोषणा की गई, तब अशरफ इस पद पर नहीं थे. बता दें कि एशिया कप का अभी पूरा शेड्यूल रिलीज नहीं किया गया है लेकिन पाकिस्तान को ज्यादा मैचों की मेजबानी मिलने की संभावना कम है.
अब एसीसी मीटिंग में उठाएगा मुद्दा
पीसीबी के सूत्रों ने कहा, ‘बोर्ड एसीसी मीटिंग में इस मुद्दे को उठाएगा कि श्रीलंका में बारिश का मौसम होने के चलते पाकिस्तान को चार से ज्यादा मैचों की मेजबानी मिलनी चाहिए.’ एसीसी की बैठक में एशिया कप के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा. ‘हाइब्रिड मॉडल’ का प्रस्ताव पीसीबी की क्रिकेट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने रखा था और इसे भारत सहित एसीसी के सदस्यों ने स्वीकार कर लिया था. पीसीबी की क्रिकेट मैनेजमेंट समिति को बाद में भंग कर दिया गया था.
दांबुला में हो सकता है भारत-पाक मैच
फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों का आयोजन दांबुला में हो सकता है. सूत्रों के अनुसार, जका अशरफ लाहौर के अलावा मुल्तान सहित अन्य स्थानों पर भी एशिया कप के मैचों का आयोजन कराना चाहते हैं. पीसीबी के अधिकारियों को उम्मीद है कि उन्हें ज्यादा मैचों के आयोजन का मौका मिलेगा. बता दें कि इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी. (PTI से इनपुट)
Yogi’s ‘do namune’ jibe backfires as Akhilesh calls remark a BJP self-goal
He went on to add, “I think the same thing is happening with your ‘Babua’. He will also…

