Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल के मिड डे मील में निकले कीड़े, कई बच्चों की तबीयत बिगड़ी



रजत भट्ट/गोरखपुर. गोरखपुर के एक सरकारी स्कूल के मिड-डे मील में शनिवार को कीड़े निकले. कुछ बच्चों ने अभी खाना शुरू ही किया था कि उनको आलू-राजमा की सब्जी में कीड़े दिख गए. बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया, तो गांव के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने स्कूल का विरोध करना शुरू कर दिया. इसी बीच जिन कुछ बच्चों ने खाना खा लिया था, उनमें से कुछ की तबीयत बिगड़ने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गांववालों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

यह मामला गोरखपुर के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरया गुलरिया का है. बताया जा रहा है कि नगर क्षेत्र और चरगवां क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय में भोजन पहुंचाने का काम अक्षय पात्र फाउंडेशन करता है. शनिवार को यह फाउंडेशन गुलरिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरया में भोजन लेकर पहुंचा. जैसे ही बच्चों ने खाना शुरू किया, उनकी हालत बिगड़ने लगी. तभी खाने का कंटेनर चेक किया गया तो उसमें मरे हुए कीड़े मिले. जब मामले ने तूल पकड़ा, तो मौके पर आला अधिकारी पहुंचे और स्थानीय पुलिस भी पहुंची.

कर्मचारी छुपा रहे थे कंटेनर

सहायक अध्यापिका संतोष मिश्रा ने बताया कि बच्चों की तबीयत खराब होने के बाद कंटेनर चेक किया गया, तो उसमें कीड़े मिले. तत्काल इसकी सूचना शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों और ग्राम प्रधान को दी गई. सूचना मिलते ही अधिकारी और गांव के लोग इकट्ठा हो गए. तभी फाउंडेशन के कुछ कर्मचारी कीड़े वाले कंटेनर को छुपाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया.
.Tags: Gorakhpur news, Local18, Mid Day MealFIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 19:04 IST



Source link

You Missed

'Mahavatar Narsimha' enters race for Best Animated Feature film at the Oscars 2026
EntertainmentNov 28, 2025

महावतार नरसिंह ओस्कर 2026 में सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म के लिए दौड़ में प्रवेश करता है

मुंबई: भारत की पौराणिक एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिंह’ ने ग्लोबल स्टेज पर प्रवेश किया है और 98वें अकादमी…

Scroll to Top