Paris Olympics-2024: भारत के लंबी कूद के एथलीट (Long Jumper) मुरली श्रीशंकर (Murali Sreeshankar) ने शनिवार को बड़ा मुकाम हासिल किया. उन्होंने अगले साल होने वाले ओलंपिक गेम्स का टिकट कटाया. श्रीशंकर ये कमाल एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Asian Athletics Championship) में सिल्वर मेडल जीतकर किया.
एक तीर से दो निशानेमुरली श्रीशंकर ने अपने करियर के 8.37 मीटर के दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रयास से एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता. इसी के साथ उन्होंने 2024 में पेरिस की मेजबानी में होने वाले ओलंपिक गेम्स के लिए भी क्वालिफाई कर लिया. 24 साल के श्रीशंकर ने अपने अंतिम राउंड की 8.37 मीटर की कूद से ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया. पेरिस ओलंपिक के लिए मानक 8.27 मीटर का है और क्वालिफिकेशन समय एक जुलाई से शुरू हुआ.
वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई
चीनी ताइपे के यु टांग लिन ने चौथे राउंड में 8.40 मीटर की कूद से गोल्ड मेडल जीता जो इस सीजन में दुनिया का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास था. श्रीशंकर ने पिछले महीने राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप के क्वालिफिकेशन राउंड के दौरान 8.41 मीटर की जंप लगाते हुए अगस्त में होने वाली बुडापेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए पहले ही क्वालिफाई कर लिया था. यह उनके करियर की बेस्ट जंप भी रही.
संतोष कुमार को मिला ब्रॉन्ज
इससे पहले भारतीय एथलीट संतोष कुमार ने पुरुष वर्ग की 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में 49.09 सेकेंड के सर्वश्रेष्ठ समय से ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. संतोष ने प्रतियोगिता के चौथे दिन पुरुष वर्ग की 400 मीटर बाधा दौड़ में इस साल का भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ समय निकाला. वह गोल्ड मेडलिस्ट कतर के मोहम्मद हमेमेडा बासेम (48.64 सेकेंड) और जापान के युसाकू कोडामा (48.96 सेकेंड) से पीछे रहे. इस 25 साल के एथलीट का पिछला बेस्ट 49.49 सेकेंड का था जो उन्होंने 2022 में हासिल किया था.
गोल्ड से अब भी हैं दूर
एक अन्य भारतीय यशास पलकशा ने भी फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था लेकिन वह रेस में नहीं दौड़े. एशियन चैंपियनशिप में किसी भी भारतीय ने पुरुष वर्ग की 400 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड नहीं जीता है. जोसफ अब्राहिम का 2009 चरण में सिल्वर मेडल किसी भी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, जिन्होंने 2007 में ब्रॉन्ज भी हासिल किया. एमपी जाबिर ने पिछले दो चरण में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं. (PTI से इनपुट)
Bangladesh summons Indian envoy over alleged anti-election activities; India rejects charges
NEW DELHI: Bangladesh on Saturday summoned Indian High Commissioner Pranay Verma to convey its concerns over what it…

