Rohit Sharma Viral Video: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला गया. टीम इंडिया ने ये मैच में 3 दिन में ही पारी और 141 रनों से अपने नाम किया. मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 421 रन बनाकर घोषित की और वेस्टइंडीज को 50.3 ओवर में ही ढेर कर मुकाबला अपने नाम किया. इस मैच के लिए दौरान एक पल ऐसा भी आया जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्से में नजर आए.
रोहित ने LIVE मैच में खोया अपना आपाटीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ग्राउंड पर अक्सर गुस्से में दिखाई दे जाते हैं. लेकिन इस बार वह ड्रेसिंग रूम से गुस्सा करते दिखाई दिए. बात भारत की पहली पारी के 153वें ओवर की है. इस दौरान रवींद्र जडेजा और ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे थे. ईशान का यह डेब्यू टेस्ट था. ईशान किशन ने पारी की शुरुआत में 19 गेंद खेलने के बावजूद एक रन भी नहीं बनाया था, जिसके कारण ड्रेसिंग रूम में कप्तान रोहित शर्मा भड़के हुए दिए थे. इसके बाद रोहित ने ईशान किशन को एक रन बनाने के लिए इशारा किया और उनके खाता खोलते ही पारी घोषित कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
रोहित ने अपने गुस्से के पीछे की बताई वजह
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं बस उसे (ईशान किशन) यह बता रहा था कि पारी घोषित करने के लिए हमारे पास एक-दो ओवर ही है. मैं चाहता था कि ईशान अपना खाता खोले, वह अपना पहला रन बनाए और फिर हम पारी घोषित करें. मैंने देखा है कि वह हर बार बल्लेबाजी करने के लिए उत्सुक रहता है. यह उसके लिए निराशाजनक हो सकता था.’
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) July 15, 2023
टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में किया डेब्यू
ये पहला मौका है जब ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट मैच खेला है. वहीं, ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया के लिए अभी तक 14 वनडे और 27 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. वनडे में उन्होंने 510 रन बनाए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक भी शामिल है. दूसरी ओर टी20 में वह 653 रन बना चुके हैं. दूसरी ओर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अभी तक 48 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इन मैचों में ईशान किशन ने 38.76 की औसत से 2985 रन ही बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 16 अर्धशतक और 6 शतक लगाए हैं.
3 Held for Killing Auto Driver in Broad Daylight at Jagadgirigutta
Hyderabad: The Jagadgirigutta police, in close coordination with the SOT Balanagar team, arrested three persons involved in a…

