Sports

Rohit Sharma gets angry on his teammates during ind vs wi 1st test match | IND vs WI: कप्तान रोहित ने LIVE मैच में खोया अपना आपा, इस खिलाड़ी को सरेआम लगाई लताड़!



Rohit Sharma Viral Video: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला गया. टीम इंडिया ने ये मैच में 3 दिन में ही पारी और 141 रनों से अपने नाम किया. मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 421 रन बनाकर घोषित की और वेस्टइंडीज को 50.3 ओवर में ही ढेर कर मुकाबला अपने नाम किया. इस मैच के लिए दौरान एक पल ऐसा भी आया जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्से में नजर आए.
रोहित ने LIVE मैच में खोया अपना आपाटीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ग्राउंड पर अक्सर गुस्से में दिखाई दे जाते हैं. लेकिन इस बार वह ड्रेसिंग रूम से गुस्सा करते दिखाई दिए. बात भारत की पहली पारी के 153वें ओवर की है. इस दौरान रवींद्र जडेजा और ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे थे. ईशान का यह डेब्यू टेस्ट था. ईशान किशन ने पारी की शुरुआत में 19 गेंद खेलने के बावजूद एक रन भी नहीं बनाया था, जिसके कारण ड्रेसिंग रूम में कप्तान रोहित शर्मा भड़के हुए दिए थे. इसके बाद रोहित ने ईशान किशन को एक रन बनाने के लिए इशारा किया और उनके खाता खोलते ही पारी घोषित कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
रोहित ने अपने गुस्से के पीछे की बताई वजह
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं बस उसे (ईशान किशन) यह बता रहा था कि पारी घोषित करने के लिए हमारे पास एक-दो ओवर ही है. मैं चाहता था कि ईशान अपना खाता खोले, वह अपना पहला रन बनाए और फिर हम पारी घोषित करें. मैंने देखा है कि वह हर बार बल्लेबाजी करने के लिए उत्सुक रहता है. यह उसके लिए निराशाजनक हो सकता था.’
 
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) July 15, 2023
टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में किया डेब्यू
ये पहला मौका है जब ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट मैच खेला है. वहीं, ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया के लिए अभी तक 14 वनडे और 27 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. वनडे में उन्होंने 510 रन बनाए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक भी शामिल है. दूसरी ओर टी20 में वह 653 रन बना चुके हैं. दूसरी ओर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अभी तक 48 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इन मैचों में ईशान किशन ने 38.76 की औसत से 2985 रन ही बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 16 अर्धशतक और 6 शतक लगाए हैं.
 



Source link

You Missed

Bihar Deputy CM Sinha after alleged RJD attack on his convoy
Top StoriesNov 6, 2025

बिहार के उप मुख्यमंत्री सिन्हा ने अपने काफिले पर आरोपित राजद हमले के बाद बयान दिया

बिहार विधानसभा चुनाव: आरजेडी के श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने दिया चुनावी नारा, भाजपा और जेडीयू ने भी…

‘Congress-RJD protect infiltrators, dislike Lord Ram for vote bank politics’: PM Modi in Bihar
Top StoriesNov 6, 2025

कांग्रेस-राजद अवैध प्रवासियों की रक्षा करते हैं, भगवान राम का अपमान करते हैं वोट बैंक राजनीति के लिए: प्रधानमंत्री मोदी बिहार में

बिहार में विपक्ष के रिकॉर्ड पर निशाना साधते हुए, मोदी ने कहा, “पंद्रह साल के जंगल राज के…

Viral video shows shark leaping from water onto fishing boat in New Zealand
WorldnewsNov 6, 2025

न्यूजीलैंड में एक शार्क का वीडियो वायरल हुआ है जो पानी से निकलकर एक मछली पकड़ने वाले जहाज पर कूद गया है।

न्यूयॉर्क, 6 नवंबर (एवाम का सच) – एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूजीलैंड में…

Scroll to Top