Sports

Yash Dhull century in emerging asia cup 2023 vs uae a captain india a double century in first class Virat Kohli Option | Emerging Asia Cup: भारत को मिल गया अगला विराट कोहली, 20 साल की उम्र में ही मचा दिया कोहराम



Emerging Asia Cup, IND A vs UAE A : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. वह अपनी कप्तानी में भले ही टीम इंडिया को कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला पाए लेकिन उनका बल्ला हमेशा चमका. दिल्ली के इस खिलाड़ी ने कई मैचों में अकेले दम पर जीत दिलाई. विराट अब 34 साल के हैं और ऐसे में ज्यादा साल तक टीम इंडिया को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे. इस बीच एक खिलाड़ी ने सभी का ध्यान खींचा है. 
20 साल की उम्र में कोहरामजिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह विराट की ही तरह दिल्ली का रहने वाला है. इतना ही नहीं, घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करता है. दाएं हाथ का बल्लेबाज है और तो और भारतीय अंडर-19 टीम के लिए खेल चुका है. टॉप ऑर्डर बल्लेबाज है जैसे विराट हैं. अब आप नाम सोच रहे होंगे तो बता दें कि बात हो रही है यश धुल (Yash Dhull) की जो 20 साल की उम्र में ही भारत ए टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. उन्होंने इमर्जिंग एशिया कप में अपने नाबाद शतक की बदौलत टीम को जीत भी दिलाई.  
भारत ए को दिलाई जीत
भारत ए टीम की कप्तानी संभाल रहे यश धुल ने इमर्जिंग एशिया कप के ग्रुप-बी के मुकाबले में टॉस जीता और यूएई ए को बल्लेबाजी का न्योता दिया. कोलंबो में इस मुकाबले में यूएई टीम 50 ओवर तो खेली लेकिन 9 विकेट खोकर 175 रन ही बना पाई. कप्तान वी चिंदबरम (46) और ओपनर आर्यांश शर्मा (38) ने योगदान दिया. हर्षित राणा ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए. इसके बाद इंडिया ए ने कप्तान यश (108*) के नाबाद शतक की बदौलत लक्ष्य 26.3 ओवर में हासिल कर लिया. यश ने अपनी पारी में 20 चौके और 1 छक्का जड़ा.
जड़ चुके हैं डबल सेंचुरी
विराट की तरह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले यश धुल (Yash Dhull) ने अभी तक के अपने करियर में 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें 4 शतक और 4 अर्धशतकों की मदद से कुल 1145 रन जोड़े हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 49.78 का रहा है. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 200 रन है. लिस्ट ए में भी उन्होंने शतक की बदौलत 8 मैचों में 299 रन बनाए हैं. अपने ओवरऑल टी20 करियर में यश ने 12 मैचों की 11 पारियों में 3 अर्धशतकों की मदद से 379 रन बनाए हैं.



Source link

You Missed

Indore’s 'dancing cop' in trouble over sending unsolicited messages to woman on social media
Top StoriesSep 18, 2025

इंदौर के ‘नाचते हुए पुलिस अधिकारी’ को सोशल मीडिया पर महिला को अनचाहे मैसेज भेजने के मामले में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक युवती ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया कि…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top