Uttar Pradesh

Varanasi News: वंदेभारत के बाद अब वाराणसी के अलकनंदा क्रूज का बदला रंग, जानिए कारण



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी : देश के मिनी बुलेट ट्रेन के नाम से मशहूर वंदे भारत एक्सप्रेस का रंग बदल गया है. वंदे भारत के बदले रंग के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा की लहरों पर चलने वाले अलकनंदा क्रूज का कलेवर भी बदल रहा है. अलकनंदा क्रूज पर भी अब भगवा रंग चढ़ गया है. इसका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. नए कलेवर में अलकनंदा क्रूज और भी खूबसूरत दिख रहा है. गौरतलब है कि पहले अलकनंदा क्रूज पूरे सफेद रंग का था. लेकिन मौजूदा समय में इसे मॉडिफाई करके भगवा और सफेद रंग में बदला गया है.

हालांकि अभी इसके रिनोवेशन का काम पूरा नहीं हुआ है. अलकनंदा क्रूज लाइन से जुड़े विवेक मालवीय ने बताया कि बनारस धार्मिक शहर है इसलिए सफेद रंग के साथ उसपर भगवा रंग की लाइन भी खींची गई है जिससे इसकी खूबसूरती और भी बढ़ गई है. कम्प्यूटर डिजाइन पर इसका रंग फाइनल होने के बाद इसे नया कलेवर दिया जा रहा है.

अंदर नहीं होगा बदलावविवेक मालवीय ने बताया कि क्रूज के बाहरी हिस्से का ही सिर्फ रिनोवेशन किया जा रहा है बाकी अंदर से इसमें कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. बताते चलें कि अलकनंदा क्रूज हाईटेक सुविधाओं वाला लक्जरी क्रूज है.

लक्जरी सुविधाओं से लैस है क्रूजइस क्रूज में 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.इसके अलावा एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है जो वाराणसी के घाटों का महत्व पर्यटकों को बताती है. इसके अलावा ये क्रूज पूरी तरीके से वातानुकूलित है. इसमें पर्यटकों के लिए मिनी कैंटीन भी है जिससे लोगों को चाय, कॉफी और बिस्किट यात्रा के दौरान दिया जाता है.

क्या है क्रूज की टाइमिंगहर दिन सुबह और शाम दो समय इस क्रूज से पर्यटक वाराणसी के ऐतिहासिक घाटों का दीदार करतें है. सुबह के वक्त लोग इससे सुबह-ए-बनारस की खूबसूरती देखतें है तो शाम के वक्त घाटों के दीदार के साथ पर्यटक विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का दीदार इस क्रूज से करते है.
.Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 23:24 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

strange mla got photo Click with person sitting on wheelchair suddenly stood up viral video, ये तो जादुई व्हील चेयर है! जिसने भी देखा ये वायरल वीडियो, दंग रह गया, विधायक ने खुद ही बताया सच

सुल्तानपुर: यूपी का सुल्तानपुर इस समय सुर्खियों में है. यहां पर एक अजब-गजब का मामला सामने आया है,…

Scroll to Top