Uttar Pradesh

बदायूं से हो रही है वन्यजीवों के अंगों की तस्करी, हिरन के सींग और हथियारों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार


 चितरंजन सिंह, बदायूं: उत्तर प्रदेश का बदायूं जिला तस्करों का गढ़ बनते जा रहा है. ताजा मामला बदायूं में जरीफनगर थाना क्षेत्र का है. जहां की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस को हिरन के चार सींग के अलावा डोडा व तमंचा समेत कारतूस बरामद हुए हैं.

वहीं पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि एक आरोपी बदायूं तो दूसरा संभल जिले का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम समेत आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की है.

पुलिस हिरासत में दो तस्करवहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि थाना जरीफनगर पुलिस दहगवां से दांदरा जाने वाली रोड पर स्थित चौराहे पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की गई. बाइक सवार भागे तो पुलिस ने पीछा किया. कच्चे रास्ते पर बारिश के कारण बाइक फिसली तो पुलिस टीम को देख एक युवक बाइक से उतरकर भाग निकला. हालांकि घेराबंदी के बाद दोनों को धर दबोचा गया. आरोपियों के पास से बोरी में डोडा मिला तो पुलिस उसे थाने ले गई. यहां डोडा के अलावा उनके पास से हिरन के चार सींग, राइफल और नौ कारतूस समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं. साथ ही पुलिस ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम अनमोल निवासी गांव सूरजनगला बताया, जबकि दूसरा आरोपी जोगेंद्र निवासी गांव मई हुसैनपुर खाम थाना जुनावई, संभल का रहने वाला है.

आरोपियों की खंगाली जा रही कुंडलीवहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से जब्त डोडा की तौल की गई तो उसका वजन 16 किलो निकला. जबकि हिरन के सींग भी काफी कीमती बताए जा रहे हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि डोडा को सस्ते दामों में खरीदते थे और दिल्ली से लेकर संभल तक सप्लाई करके मोटा मुनाफा कमाते थे. एसएसपी ने बताया कि हिरन के सींग कहां से आए और कौन से तस्कर जिले में सक्रिय हैं, इसकी जांच जारी है.
.Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 22:19 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 29, 2025

आज का वृषभ राशिफल : इस रंग का कपड़ा लाएगा मुसीबत, बॉस से लगेगी फटकार, वृषभ राशि वाले न करें ये गलती – उत्तर प्रदेश न्यूज़

आज का वृषभ राशिफल: शनिवार का दिन बेहतरीन होगा, आर्थिक रूप में मजबूत होंगे, बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा…

France To Toughen Action To Halt UK-Bound Channel Migrants: Official
Top StoriesNov 29, 2025

फ्रांस यूके-बद्ध चैनल शरणार्थियों को रोकने के लिए कठोर कार्रवाई करने की योजना बना रहा है: अधिकारी

लिले, फ्रांस: फ्रांस जल्द ही चैनल के दक्षिणी इंग्लैंड के लिए प्रवासियों को ले जाने वाले छोटे जहाजों…

authorimg
Uttar PradeshNov 29, 2025

संगम पर माघ मेला की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार, 44 दिन में 15 करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे श्रद्धा की डुबकी

माघ मेला की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने माघ मेला 2025-26 के लिए…

Scroll to Top