Sports

Anthony Andrews may be appointed as Indian women football team coach Thomas Dennerby contract with AIFF ends | Indian Coach: इस खिलाड़ी को भारतीय टीम का कोच बनाने की सिफारिश, जल्द होगा आधिकारिक ऐलान



Indian Team New Coach: भारतीय टीम को नया कोच मिलने वाला है. इसके लिए चर्चा और बैठकों का दौर जारी है. बहुत जल्द नए कोच का आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा, जिनसे टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीदें बंधी होंगी. फैंस भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस खिलाड़ी के नाम की सिफारिशअखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति की ओर से एंथनी एंड्रयूज (Anthony Andrews) को भारतीय महिला टीम का कोच बनाने की सिफारिश की गई है. गोकुलम केरल एफसी को पिछले दो सीजन में इंडियन वूमेंस लीग (IWL) का खिताब दिलाने वाले एंड्रयूज भारत के उन युवा कोच में शामिल हैं, जिनके पास एएफसी ‘ए’ लाइसेंस है. उनके मार्गदर्शन में गोकुलम केरल ने 2020-21 और 2022-23 में आईडब्ल्यूएल का खिताब जीता है.
खाली पड़ा है पद
अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर आईएम विजयन की अध्यक्षता वाली एआईएफएफ (AIFF) की तकनीकी समिति ने एंड्रयूज को भारतीय महिला टीम का कोच बनाने की सिफारिश की है. थॉमस डेनर्बी (Thomas Dennerby) के इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली पड़ा है. एआईएफएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘समिति ने सीनियर महिला राष्ट्रीय टीम के कोच की नियुक्ति को लेकर लंबी चर्चा की और इस अहम पद के लिए एंथनी एंड्रयूज के नाम की सिफारिश करने का फैसला किया.’
कुछ और ही चाहते थे खिलाड़ी
एआईएफएफ कार्यकारी समिति के एक सदस्य ने बुधवार को कहा था कि भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी डेनरबी को कम से कम ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे राउंड के अंत तक कोच बने रहना देखना चाहते थे. उस अधिकारी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘खिलाड़ियों ने कहा कि अब नए कोच से तालमेल बिठाने का समय नहीं है.’ बता दें कि फीफा रैंकिंग में 60वें स्थान पर मौजूद भारत को दूसरे राउंड में जापान, वियतनाम और उज्बेकिस्तान के साथ रखा गया है. भारत को 26 अक्टूबर को जापान, 29 अक्टूबर को वियतनाम और 1 नवंबर को उज्बेकिस्तान से खेलना है. प्रत्येक ग्रुप से टॉप-2 टीमें तीसरे राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी जहां से पहली 2 टीम 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक गेम्स में जगह बनाएंगी.



Source link

You Missed

पूरी ठंड नहीं पड़ेगी बाजार से अदरक लाने की जरूरत, घर के गमले में होगी पैदावार!
Uttar PradeshNov 5, 2025

आगरा में अगर चौराहे पर खड़ी की गाड़ियां तो खैर नहीं, गाजियाबाद में युवक से 2.87 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज माफिया…

Trump Suggests Govt Shutdown Led to Election Losses
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने सुझाव दिया कि सरकारी बंदी के कारण चुनावी हार हुई।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की रात अमेरिका भर में हुए गैर-वर्षावसान चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी…

NMC told to examine non-payment of stipend to PG students, interns
Top StoriesNov 5, 2025

एनएमसी को पीजी छात्रों और इंटर्न्स को स्टाइपेंड देने में विफलता की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को अपने इंटर्न और…

Scroll to Top