Uttar Pradesh

आम एग्जीबिशन में बुलंदशहर के आमों का रहा जलवा, चौसा और दशहरी रहा दूसरे पर, इस आम को मिला पहला स्थान



मुकेश राजपूत/बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश में जनपद बुलंदशहर के स्याना फल पट्टी क्षेत्र के आम का जलवा वेस्ट यूपी में बरकरार है. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र गजरौला (अमरोहा) में आयोजित आम की प्रर्दशनी और सेमिनार में जिले के किसानों को प्रथम पुरस्कार मिला है. सेमिनार में वेस्ट यूपी के 12 जिलों के आम उत्पादक किसानों ने भाग लिया था. उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री ने किसानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है.

जिले से इस सेमिनार में 14 किसान शामिल हुए थे. अमरोहा के गजरौला में आम प्रदर्शनी और सेमिनार  का आयोजन किया गया था. इसमें जिले के 14 किसानों ने आम की प्रजातियों के 62 नमूने प्रदर्शनी में शामिल किए थे. प्रदेश के कृषि और अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप सिंह और राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने फीता काटकर सेमिनार का शुभारंभ किया. इसके बाद उन्होंने प्रदर्शनी में लगे आम के फलों को देखा और इनके बारे में किसानों से जानकारियां ली. जिले से इस सेमिनार में गए आम किसानों ने अपने-अपने आम के नमूनों के बारे में विस्तार से बताया. प्रदर्शनी का आईएआरआई पूसा नई दिल्ली के उद्यान वैज्ञानिकों द्वारा प्रतियोगी नमूनों का मूल्याकन कराया गया.

गुलाब जामुन आम को मिला प्रथम स्थान

आम के नमूनों में चार जिले की प्रजातियों को प्रथम स्थान मिला इसमें चौसा, दशहरी, गुलाब जामुन, और लगड़ा शामिल हैं. दशहरी और चौसा प्रजाति को द्वितीय स्थान और सतीश कुमार निवासी गिझौरी को लांगडा प्रजातियों में द्वितीय स्थान मिला. इसके अलावा राम प्रसाद त्यागी निवासी माकड़ी को चौसा प्रजाति में प्रथम स्थान, सुशील त्यागी निवासी रूखी को गुलाब जामुन प्रजाति को प्रथम स्थान, शेख इकबाल लंगड़ा प्रजाति लंगडा में प्रथम, नरेन्द्र सिंह गांव माकड़ी को चौसा प्रजाति में द्वितीय स्थान और जसरुद्दीन को दशहरी प्रजाति में प्रथम स्थान मिला है.
.Tags: Bulandshahr news, Fruits, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 16:32 IST



Source link

You Missed

SC asks Centre to mull stringent law to deal with derogatory remarks against disabled persons
JNU से करना चाहते हैं PHD? तो ये है गोल्‍डन चांस, बन सकते हैं प्रोफेसर
Uttar PradeshNov 27, 2025

कानपुर समाचार: सभी मुर्गों का पिता । काला कदकनाथ! प्रोटीन में समृद्ध, सीएसए कानपुर ने अब एक विशेष प्रजाति विकसित की है : उत्तर प्रदेश समाचार

कानपुर : उत्तर प्रदेश में कड़कनाथ मुर्गा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि…

Scroll to Top