Uttar Pradesh

Success Story: मुरादाबाद के युवक ने माउंट भागीरथ की चोटी पर फहराया तिरंगा, आगे यह मुकाम करना है हासिल



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. बचपन पहाड़ों की गोद में बीता उच्च शिक्षा भी पहाड़ों की खूबसूरती के बीच प्राप्त की. तभी तय कर लिया कि पहाड़ों की ऊंचाई को भी एक दिन छूना है. मुरादाबाद के आदित्य ने बीते दिनों माउंट भागीरथ द्वितीय की चोटी पर तिरंगा फहराया. इससे उन्होंने अपना सपना ही पूरा नहीं किया, बल्कि शहर को गौरवान्वित किया है.आदित्य ने बताया कि इस चोटी की ऊंचाई 6512 मीटर है. इस अभियान में गाइड के साथ शहर के आदित्य गोल्ड और हिमाचल से एक और पर्वतारोही थे. दोनों ने ही सफलतापूर्वक चोटी पर फतह की. इसके लिए उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स दिरांग से 23 मई से 19 जून तक बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स किया था.आदित्य ने बताया कि 24 जून को यह स्टार्ट कर दिया था और 4 जुलाई को हम लोग वहां पहुंच गए थे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी में पिछले 6 से 7 महीने से अपने घर पर ही कर रहा था. उन्होंने बताया कि मुझे पहाड़ों से बचपन से ही लगाव है. और मैं पहाड़ों पर भी काफी घुमा हूं. यह सब ध्यान में रखते हुए सोचा था कि कुछ बढ़कर किया जाए. फिर धीरे-धीरे इंटरेस्ट आया और मैंने यह सीखना शुरू कर दिया. फिर मैंने बीएमसी कोर्स कर यह पहला मुकाम हासिल किया है. उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह के मुकाम हासिल करने का इरादा है. और ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराने का इरादा है..FIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 13:11 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top