Uttar Pradesh

UP News: ललितपुर में चार्जिंग के समय मोबाइल की बैटरी फटने से उतरा करंट, किशोर की मौत



हाइलाइट्सललितपुर में मोबाइल चार्जिंग दौरान अचानक बैटरी फटने की वजह से एक किशोर की मौत हो गईमृतक अजय कक्षा 10वीं का छात्र था और उसने जैसे ही मोबाइल चार्जिंग पर लगाया तो विस्फोट हो गया ललितपुर. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में मोबाइल चार्जिंग दौरान अचानक बैटरी फटने और करंट लगने की वजह से एक किशोर की मौत हो गई. मृतक कक्षा 10वीं का छात्र था. बताया जा रहा है कि थाना जखौरा अंतर्गत कस्बे में ही रहने वाले 17 वर्षीय किशोर ने सुबह-सुबह मोबाइल चार्जिंग पर लगाया था. मोबाइल चार्जिंग पर लगाते ही अचानक बैटरी फट गई. इसके साथ ही करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक अजय (17) हाई स्कूल का छात्र था. बुधवार सुबह उसने जैसे ही मोबाइल चार्जिंग पर लगाया तो अचानक से बैटरी फट जाने से करंट उतरा आया. किशोर की चीख सुनकर पहुंचे परिजनों ने स्विच ऑफ कर विद्युत् आपूर्ति रोकी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. किशोर की मौके पर ही मौत हो गई.

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाना छह रही थी, लेकिन परिजनों ने मना कर दिया. जिसके बाद बिना पोस्टमॉर्टम के ही किशोर का अंतिम ससंकार किया गया.
.Tags: Lalitpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 08:01 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 16, 2025

यूपी मे घने कोहरे के साथ शीतलहर का अटैक, कानपुर-बलिया समेत इन 22 जिलों में अलर्ट जारी, पड़ेगी भयंकर ठंड

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर जारी है. लगातार तीसरे दिन भी प्रदेश के अलग-अलग शहरों में…

authorimg

Scroll to Top