Sports

Shubman Gill Statement after his batting position changed India vs West Indies 1st Test Dominica rohit sharma | Shubman Gill Statement: बैटिंग-पॉजिशन बदली तो शुभमन गिल ने दिया ऐसा बयान, खेल जगत में मचा तहलका!



Shubman Gill, India vs West Indies : भारत और वेस्टइंडीज के बीच फिलहाल 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को डोमिनिका में शुरू हुआ. वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने इस मुकाबले में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस बीच भारतीय टीम के स्टार शुभमन गिल (Shubman Gill) की बैटिंग पॉजिशन में बदलाव किया गया. 
अब ओपनिंग नहीं करेंगे गिलभारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अब ओपनिंग नहीं करेंगे. वह टेस्ट फॉर्मेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरेंगे. गिल ने इस बारे में बड़ा बयान दिया है. दरअसल, सेलेक्टर्स ने अनुभवी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टीम से बाहर कर दिया है. यशस्वी जायसवाल को डोमिनिका टेस्ट से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका भी दिया गया. यशस्वी अब टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे.
गिल ने दिया ये बयान
शुभमन गिल ने कहा कि वह तीसरे नंबर के बल्लेबाज की भूमिका को ओपनर से ज्यादा अलग नहीं मानते हैं. डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल को सीरीज के शुरुआती टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने का काम सौंपा गया है. गिल ने शुरुआती टेस्ट से पहले मेजबान प्रसारकों से कहा, ‘उन्होंने (टीम प्रबंधन) मुझसे पूछा कि मैं कहां बल्लेबाजी करना चाहता हूं. तब मैंने कहा कि मैं नंबर-3 चाहता हूं. यह एक ऐसी जगह है जहां मैं मजबूत होना चाहता हूं.’
काम आएगा ओपनिंग का अनुभव
गिल ने आगे कहा कि भारत के लिए पारी की शुरुआत करने का अनुभव तीसरे नंबर पर काम आएगा. उन्होंने कहा, ‘नई गेंद से खेलना हमेशा अच्छा होता है. मेरे पास नई गेंद का अनुभव है और जब आप नंबर-3 पर उतरते हैं तो यह बहुत अलग नहीं होता है. हालांकि इसमें थोड़ा अंतर होता है.’ यह पूछे जाने पर कि क्या सीनियर खिलाड़ी की तरह महसूस करने लगे हैं, उन्होंने कहा, ‘वास्तव में नहीं. भूमिकाएं अलग-अलग हैं. निश्चित रूप से ऐसा महसूस नहीं हो रहा है.’
IPL में मचाया था कोहराम
एक महीने के ब्रेक के बाद खेलने जा रहे गिल के लिए 2023 शानदार रहा, जहां उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के ओपनर की जिम्मेदारी निभाई. इस युवा बल्लेबाज ने लीग के 17 मैचों में 890 रन बनाकर आईपीएल की ऑरेंज कैप अपने नाम की. उन्होंने पिछले सीजन में पहला आईपीएल शतक भी जड़ा जिससे वह एक ही कैलेंडर वर्ष में टेस्ट, वनडे, टी20 अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. गिल ने कहा, ‘मैंने एक महीने के ब्रेक का लुत्फ उठाया. फैमिली के साथ वक्त बिताया. बारबडोस में मैं पहली बार आया हूं. अच्छा करना चाहता हूं.’ 



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top