अश्वनी कुमार/ झांसी: उत्तर प्रदेस के झांसी जिले में चोरी की एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने झांसी पुलिस-प्रशासन के मुस्तैदी पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. दरअसल झांसी में बेखौफ चोरों ने पुलिस महकमे में तैनात दरोगा की ही बाइक को चोरी कर पुलिस महकमें में हड़कंप मचा दिया है. हैरानी की बात तो ये है कि आरोपियों ने ड्यूटी पर तैनात दरोगा की बाइक को चोरी करने से पहले रेकी की फिर बड़े खास तरीके से गायब कर दी.महज 9 मिनट में बाइक चोरीजानकारी के मुताबिक झांसी में नवाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेल चौराहे चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरी की वारदात को शातिर चोरों ने अंजाम दिया वो पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना बीते 10 जुलाई की बताई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हैं कि दो चोर आते हैं और दो फेरी वालों से 500 रुपए में 20 किलो आम मांगते हैं. फेरीवाले को आम की तौल करते समय अच्छे-अच्छे आमों को रखने की बात कहते हुए बातों में फंसा लेते हैं. इस दौरान मौका मिलते ही पास में खड़ी यातायात पुलिस ने तैनात दरोगा की बाइक चुराकर फरार हो जाते हैं. महज 9 मिनट में बाइक चुराकर ग्वालियर रोड पर पहुंच जाते हैं. अब इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. टीएसआई ने नवाबाद थाना में चोरी का केस दर्ज कराया है. पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है.आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिसपुलिस लाइन में निवास कर रहे एसआई संदीप कुमार फिलहाल ट्रैफिक पुलिस में टीएसआई के पद पर कार्यरत हैं. 10 जुलाई को उनकी ड्यूटी जेल चौराहे पर थी. सुबह 8:30 बजे अपनी पेशन प्रो बाइक से ड्यूटी पर पहुंचे और अपनी बाइक स्टेशन रोड जाने वाले रास्ते पर पुलिस ऑफिसर्स क्लब के गेट के पास खड़ी कर दी. इसके बाद वे यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराने में जुट गए. दोपहर 2:13 बजे दो चोर उनकी बाइक को चुराकर ले गए. थोड़ी देर बाद संदीप पहुंचे तो बाइक नहीं थी. वहीं इस बाबत पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस दरोगा की बाइक चोरी हुई है. उसकी तहरीर के आधार पर चोरी का मुकदमा लिख लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में पुलिस लगा दी गई है..FIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 21:12 IST
Source link
India’s nuclear sector set for major overhaul with 2025 reform bill
The Sustainable Harnessing and Advancement of Nuclear Energy for Transforming India Bill, 2025 (SHANTI) seeks to “promote and…

