Uttar Pradesh

मथुरा में मिली 400 साल पुरानी मिनार… शेर शाह सूरी से जुड़ा है इतिहास, पुरात्व विभाग कर रही जांच



सौरव पाल/मथुरा: वैसे तो मथुरा भगवान श्री कृष्ण की भूमि है, लेकिन यहां सैकड़ों साल पुराने कई एतिहासिक इमारतें और स्थान भी हैं. जिनमें से कई जगहों का संबंध मुगल काल से भी है. हाल ही में एक ऐसी ही मीनार मथुरा में मिली है जो करीब 400 साल पुरानी है. मथुरा के मोतीमंजिल एक्सटेंशन में जिला प्रशासन को पुरानी कोस मीनार मिली है.

पुरातत्व के अधिकारियों ने बताया कि- यह मीनारें शेर शाह सूरी के काल की हैं, जिनका निर्माण 1556 से 1707 के बीच हुआ था. पूरे भारत में ऐसी कुल 600 मीनारें बनाई गई थीं, जिनमें से कुछ इस समय पाकिस्तान में भी है. इन मीनारों को मुगल सैनिकों और व्यापारियों के द्वारा रास्ते की दिशा समझने के लिए प्रयोग किया जाता था. ऐसी कई मीनारें दिल्ली हरियाणा समेत देश के अन्य राज्यों में भी स्थित हैं.


मथुरा में पहले से मौजूद है 11 मीनारेंअधिकारियों ने आगे बताया कि- मथुरा में ऐसी करीब 11 मीनारें हैं जो की पहले से ही पुरातत्व विभाग की देख-रेख में हैं. लेकिन अब 12वीं मीनार पुरातत्व विभाग के कागजों में तो थी लेकिन उसकी भौतिक स्थिति का पता नहीं था जो अब मोतीमंजिल क्षेत्र में मिल गई है. इस मिनार को वहीं के स्थानीय निवासियों ने ढूंढ निकाली थी, जिसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई.

मीनार का चल रहा गहन सर्वेइस विषय में एसडीएम सदर अजय जैन ने बताया कि- पहली नजर में यह ऐतिहासिक कोस मीनार ही प्रतीत हो रही है. जिसका निर्क्षिण खुद मौके पर पहुंच कर किया गया. साथ ही पुरातत्व विभाग ने भी इसकी जांच कर ली है. जल्द ही और भी गहन अध्यन कर जानकारी सार्वजनिक की जायेगी.
.Tags: Local18, Mathura news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 15:55 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top