पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के बाद मैदानी इलाकों में नदियां उफान पर आ गई हैं. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी राम गंगा नदी, गगन नदी, ढेला नदी और पड़ोसी जनपद रामपुर में बहने वाली कोसी नदी में भी जलस्तर बढ़ गया है. मुरादाबाद की ढेला नदी का पानी 12 से अधिक गांव के खेतों में पहुंच गया है. तो वहीं कुछ स्थानों पर सड़कों पर भी ढेला नदी का पानी आ गया है.मुरादाबाद के जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुरादाबाद की नदियों में जलस्तर तो बढ़ा है. लेकिन अभी ऐसा नहीं है कि ग्रामीण इलाकों की आबादी में पानी घुस गया हो. ज़िला अधिकारी ने बताया कुछ स्थानों पर सड़क पर पानी आया था जो अब उतर गया है. बाढ़ खंड विभाग की टीम अलर्ट है. सोशल नेटवर्किंग साइट्स व्हाट्सएप पर भी एक ग्रुप बना लिया गया है. जिसमे सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी हैं. नदी के आसपास आने वाले गांव के ग्राम प्रधान हैं.इस ग्रुप पर 24 घंटे कंट्रोल रूम से नज़र रखी जाएगी. किसी भी समय पानी बढ़ने पर या किसी भी अन्य जरूरत पर बाढ़ कंट्रोल रूम से वो मदद समय रहते पहुंचा दी जाए. बाढ़ का पानी अगर बढ़ता है तो राशन की पूरी व्यवस्था है. जहां ज़रूरत होगी वहां टीम के माध्यम से सहायता पहुंचाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट पर हैं. अगर कोई आपात स्थिति आती है. तो वो टीम भी अलर्ट पर है. इसके अलावा किसी भी तरह की आपात स्थिति होने पर जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 9454416867,0591-2412728 पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं..FIRST PUBLISHED : July 11, 2023, 17:33 IST
Source link
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

