ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. ये टूर्नामेंट इस बार भारत में खेला जाना है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस को टीम इंडिया से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. इन सब के बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है. युवराज सिंह ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो उन्हें यकीन नहीं है कि भारत घरेलू मैदान पर 2023 वर्ल्ड कप जीत पाएगा या नहीं. यूट्यूब चैनल क्रिकेट बसु पर एक फ्रीव्हीलिंग चैट में, क्रिकेटर ने खेल प्रस्तोता को भारतीय क्रिकेट की स्थिति पर खुलकर विचार दिए.
भारत वर्ल्ड कप जीतेगा या नहीं?भारत के 2023 वर्ल्ड कप की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर युवराज सिंह ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं निश्चित नहीं हूं कि वह वर्ल्ड कप जीतने जा रहे हैं या नहीं, मैं एक देशभक्त की तरह कह सकता हूं कि भारत जीतेगा. लेकिन मैं देखता हूं भारतीय टीम मिडिल ऑर्डर में चोटों को लेकर काफी चिंताएं हैं.’ भारतीय क्रिकेट टीम के पिछले दस सालों के उतार-चढ़ाव वाले प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर युवराज ने कहा, ‘भारत को वर्ल्ड कप न जीतते हुए देखना निराशाजनक है, लेकिन ऐसा ही है.’
मिडिल ऑर्डर में टीम को सुधार की जरूरत
वर्ल्ड कप से पहले युवराज के मुताबिक, ‘टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ठीक है लेकिन मिडिल ऑर्डर को व्यवस्थित करने की जरूरत है. स्लॉट 4 और 5 बहुत महत्वपूर्ण हैं. अगर ऋषभ पंत आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए भी चौथे नंबर पर आना चाहिए. चौथे नंबर का बल्लेबाज तेजतर्रार रन बनाने वाला नहीं हो सकता. उसे ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो दबाव झेल सके.’ उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि भारत नॉक-आउट मैचों की तरह दबाव वाले मैच खेलते समय प्रयोगात्मक मोड में नहीं रह सकता.
नंबर 4 पर इस खिलाड़ी को मिले मौका
आदर्श नंबर 4 के बारे में पूछे जाने पर, जिस स्थिति को उन्होंने अपना बनाया, युवराज ने केएल राहुल का नाम सुझाया और उसी सांस में इस स्थान के लिए रिंकू सिंह का नाम लिया. युवराज ने कहा, ‘रिंकू सिंह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. मुझे लगता है कि उनमें साझेदारी बनाने और उस स्ट्राइक को बरकरार रखने की समझ है. यह बहुत जल्दी है. अगर आप उन्हें चाहते हैं, तो आपको उन्हें पर्याप्त मैच देने होंगे.’ उन्हें अब भारतीय क्रिकेट के लिए भी उम्मीदें हैं कि पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर भी चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में एक अच्छी पसंद हैं.
Yogi’s ‘do namune’ jibe backfires as Akhilesh calls remark a BJP self-goal
He went on to add, “I think the same thing is happening with your ‘Babua’. He will also…

