Sports

IND vs WI 1st Test team india left the field due to rain during ajinkya rahane pc | IND vs WI: टीम इंडिया को अचानक खाली करना पड़ा मैदान, खिलाड़ियों के बीच मची भागम-भाग



India vs West Indies 1st Test: वेस्टइंडीज और भारत के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 12 जुलाई से शुरू होने जा रही है. टीम इंडिया लगभग 1 महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर एक्शन में नजर आएगी. सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सभी खिलाड़ियों को मैदान खाली करना पड़ा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच मची भागम-भागटेस्ट सीरीज से पहले मैदान पर ही माइक और कैमरा लगाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए.इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा भी रिपोर्टर बन गए और उन्होंने उपकप्तान से सवाल पूछे. लेकिन अचानक बारिश ने दस्तक दी और सभी को मैदान से बाहर जाना पड़ा. मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ी भी भागते हुए नजर आए. इस घटना का वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
 
— BCCI (@BCCI) July 11, 2023
कप्तान रोहित शर्मा बने रिपोर्टर
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने अजिंक्य रहाणे से पूछा, ‘आप वेस्टइंडीज कई बार आ चुके हो. आपने इस विकेट पर काफी क्रिकेट खेला है, काफी रन बनाए हैं. तो आप युवा खिलाड़ियों के साथ कैसे बातचीत करना चाहोगे, उन्हें क्या बताना चाहोगे.’ अजिंक्य रहाणे ने इसका जवाब देते हुए कहा ‘मेरा सन्देश सभी युवा खिलाड़ियों के लिए है. वेस्टइंडीज में धैर्य रखना काफी महत्वपूर्ण है.’ फिर रोहित ने पूछा कि यहां का माहौल काफी चिल्ड रहता है. क्रिकेटर्स के लिए कितना जरुरी है कि काम पर फोकस रखना जरुरी है. 5 बजे के बाद क्या करना है वो बाद में सोचा जाए.’ इसके जवाब देते हुए रहाणे ने कहा, ‘आप जिस देश में हो, उसके अकॉर्डिंग रहना जरुरी है. मैदान पर फोकस रहना जरुरी है, मैदान से बाहर क्या करना है उसे नहीं सोचना चाहिए.’
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.
पहले टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमर रोच, जोमेल वारिकन.
 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top