Sports

BCCI ने कर दी बड़ी गलती! वेस्टइंडीज दौरे पर इस खिलाड़ी को नहीं चुनकर भुगतना पड़ेगा बड़ा नुकसान



IND vs WI, 2023: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जिसका आगाज कल दो मैचों की टेस्ट सीरीज से होगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी, जबकि 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 3 अगस्त से खेली जाएगी. वेस्टइंडीज के इस दौरे पर BCCI की सेलक्शन कमिटी ने एक मैच विनर खिलाड़ी को नहीं चुनकर बड़ी गलती कर दी है. वेस्टइंडीज दौरे पर इस खिलाड़ी को नहीं चुनकर टीम इंडिया को बड़ा नुकसान भुगतना पड़ेगा.
BCCI ने कर दी बड़ी गलतीवेस्टइंडीज में ये खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा का सबसे घातक हथियार साबित होता, लेकिन BCCI की सेलक्शन कमिटी ने उसे नहीं चुना. रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज के इस दौरे पर इस खतरनाक क्रिकेटर को पहली बार भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका दे सकते थे और उसका टेस्ट डेब्यू करा सकते थे. वेस्टइंडीज के इस दौरे पर खतरनाक स्विंग तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भारत के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका दिया जा सकता था. वेस्टइंडीज में तेज गेंदबाज दीपक चाहर टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते थे.
इस खिलाड़ी को नहीं चुनकर भुगतना पड़ेगा बड़ा नुकसान
वेस्टइंडीज की पिचें तेज गेंदबाजों को बहुत मदद करती है, ऐसे में तेज गेंदबाज दीपक चाहर वेस्टइंडीज में कहर मचा सकते थे. दीपक चाहर शुरुआती ओवरों में अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर विकेट निकालने में माहिर हैं. कप्तान रोहित शर्मा अगर वेस्टइंडीज के इस दौरे पर दीपक चाहर को मौका देते, तो वह अकेले दम पर भारत को मैच जिता सकते थे. दीपक चाहर की सबसे बड़ी खूबसूरती ये है कि वह शुरुआती और बीच के ओवरों में विकेट निकालने का टैलेंट रखते हैं. दीपक चाहर के आने से टीम इंडिया का तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट और भी मजबूत हो सकता था. 
सेलेक्टर्स ने कर दी बड़ी चूक 
दीपक चाहर अगर एक छोर पर गेंदबाजी करते, तो शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट जैसे तेज गेंदबाजों को इसका जबरदस्त फायदा मिलता. दीपक चाहर के पास रफ्तार के साथ बेहतरीन स्विंग भी है, जिसके कारण वह बल्लेबाजों के लिए बेहद खतरनाक साबित होते हैं. दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिए 10 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलें हैं, जिसमें उन्होंने 27.67 के बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 15 विकेट हासिल किए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दीपक चाहर का रिकॉर्ड और भी शानदार है. इस तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 24.24 के बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 29 विकेट चटकाए हैं. दीपक चाहर कातिलाना गेंदबाजी के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी में भी माहिर है, जिससे भारतीय टीम को तगड़ा बैलेंस भी मिलता. 
भारत की वनडे टीम: 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
भारत की टेस्ट टीम: 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम:
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

चित्रकूट न्यूज़ : चित्रकूट में लगने वाला पितृ पक्ष अमावस्या मेला दशरथ का यहीं हुआ पिंडदान, जानें सीक्रेट मान्यता

चित्रकूट में पितृ पक्ष की अमावस्या बेहद खास होती है. इस जगह का कनेक्शन प्रभु श्रीराम से है.…

Chhattisgarh Cancer Conclave equips young surgeons with advanced head, neck cancer techniques
Top StoriesSep 20, 2025

छत्तीसगढ़ कैंसर कॉन्क्लेव युवा शल्य चिकित्सकों को उन्नत सिर और गर्दन कैंसर तकनीकें प्रदान करता है

कैंसर का इलाज करने के लिए सटीक समय और तकनीक की आवश्यकता होती है: डॉ. डीक्रूज़ कैंसर का…

Scroll to Top