Uttar Pradesh

SDM Jyoti Maurya Case: एसडीएम ज्योति मौर्या और जिला कमांडेंट होमगार्ड मनीष दुबे में किसकी पोस्ट है बड़ी ? कौन है ज्यादा पावरफुल ?



SDM Jyoti Maurya Case, SDM vs District Commandant Home Guard Rank: एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले में रोज नए बयान और आरोप-प्रत्यारोप सामने आ रहे हैं. एक ओर जहां यह विवाद सुर्खियों में बना हुआ है, तो लोगों के बीच पीसीएस के पदों को लेकर भी उत्सुकता बढ़ी हुई है, कि आखिर किस पोस्ट पर नौकरी कैसे मिलती है और इनमें क्या पावर होती है. लोग यह भी जानना चाह रहे हैं कि एसडीएम ज्योति मौर्या और जिला कमांडेंट होमगार्ड मनीष दुबे के बीच किसका पद बड़ा है. आइए जानते हैं पूरी जानकारी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में एसडीएम और जिला कमांडेंट होमगार्ड, दोनों ही पद पीसीएस परीक्षा के माध्यम से भरे जाते हैं. लेकिन अगर दोनों पदों के बीच अंतर की बात करें तो एसडीएम का पद स्पष्ट रूप से ज्यादा बड़ा और पावरफुल होता है. गौरतलब है कि एसडीएम एक जिले में डीएम के बाद दूसरे नंबर पर आता है. एसडीएम का पद पाने के लिए यूपीपीएससी में 1-20 रैंक तक लानी होती है. जबकि होमगार्ड जिला कमांडेंट या डीएसपी रैंक का पद पाने के लिए 20 से 70 के बीच रैंक की जरूरत होती है.

कैसे मिलती है पोस्टएसडीएम की पोस्ट पाने के लिए आपको यूपी पीसीएस परीक्षा पास करनी होगी. इसके लिए आपको प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू क्लियर करना होगा. वहीं जिला कमांडेंट होमगार्ड के लिए इन तीनों चरणों के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करनी होती है. जिसमें उम्मीदवार के सीने की लंबाई और चौड़ाई को भी मापा जाता है.

ये भी पढ़ें-Jyoti maurya case: ज्‍योति के पति से मनीष का सवाल- PCS में कितने पेपर होते हैं? आप भी जान लीजिए जवाबSDM Story: कौन होता है SDM का बॉस, किस जिले में तैनात थीं ज्योति मौर्या? जानें क्या है पावर
.Tags: SDM, UPPSCFIRST PUBLISHED : July 11, 2023, 10:18 IST



Source link

You Missed

HYDRAA Restores Road Access
Top StoriesDec 21, 2025

HYDRAA Restores Road Access

HYDRAA on Saturday said it had cleared encroachments on a 50-foot-wide road and restored access to Arvind Enclave…

Scroll to Top