Uttar Pradesh

मंदिर के बाहर से चोरी हुई चप्पल…तो युवक ने दर्ज करा दी FIR, UP पुलिस से कहा ढूंढो



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: महानगर में एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी चप्पल खो जाने पर थाने में चप्पल की गुमशुदगी दर्ज कराई है. चप्पल की लॉस्ट आर्टिकल एफआईआर दर्ज हो गई है. एफआईआर कराने वाले युवक का कहना है कि उसने अपनी चप्पल बेहद ईमानदारी के साथ मेहनत के पैसे से खरीदी थी, इसलिए उसने केस दर्ज कराया है ताकि उसको उसकी चप्पल वापस मिल जाए.

यूं तो आपने सुना होगा कि मंदिरों में अकसर लोगों के चप्पल-जूते चोरी हो जाते हैं, लेकिन हर कोई चप्पल-जूते चोरी होने पर FIR नहीं कराता, लेकिन यूपी के कानपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, कानपुर के दबौली निवासी क्रांति शरण निगम ने रविवार को कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र में बने श्री भैरवजी के मंदिर में दर्शन करने गए थे.

क्रांति शरण ने अपनी चप्पल मंदिर के बाहर उतारी हुई थी. जब वह मंदिर से दर्शन कर कर वापस लौटे तो उनके चप्पल वहां पर नहीं थी. जिसके बाद उन्हें नंगे पैर घर जाना पड़ा. इस बात से वह इतना आहत हुए कि उन्होंने अपनी खोई चप्पल पाने के लिए पुलिस से गुहार लगा दी.

ईमानदारी की कमाई से खरीदी थी चप्पलक्रांति शरण ने इसके लिए एक ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अपनी चप्पल के गायब होने की बात लिखी है. FIR में क्रांति शरण ने लिखा है कि सुबह 8:00 बजे मंदिर पहुंचने पर नीले रंग की दानेदार सात नंबर की रबड़ की चप्पल फूल की दुकान के बाहर उतारी थी, जब लौट के आए तब चप्पल नहीं मिली. इसके अलावा, ऑनलाइन FIR में लिखा कि यह चप्पल उन्होंने कड़ी मेहनत और ईमानदारी की कमाई से खरीदी थी. अतः पुलिस से निवेदन है की चप्पल चोरों का पता लगाएं और मेरी चप्पल दिलाने का प्रयास करें.

अब क्या करेगी पुलिस?पीड़ित की ऑनलाइन FIR दर्ज हो गई है. पुलिस के ई-थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार चौरसिया के पास यह शिकायत पहुंची है. अब देखने वाली बात यह होगी कि उत्तर प्रदेश की मित्र पुलिस इस मामले को लेकर पीड़ित की क्या सहायता करती है.
.Tags: Ajab Gajab news, Kanpur news, Local18, UP crimeFIRST PUBLISHED : July 09, 2023, 22:55 IST



Source link

You Missed

Gujarat's farm relief triggers anger across political spectrum
Top StoriesNov 8, 2025

गुजरात के किसानों को राहत देने के फैसले ने राजनीतिक विपक्ष के साथ-साथ व्यापक आक्रोश पैदा किया है

अहमदाबाद: गुजरात सरकार का बहुत बड़ा किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का कृषि सहायता पैकेज, जो असामान्य…

Scroll to Top