Uttar Pradesh

ग्रेटर नोएडा में जहां रुके थे CM योगी… वहीं रुकेंगे बागेश्वर धाम सरकार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम



विजय कुमार/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जैतपुर गांव में बागेश्वर धाम सरकार का पंडाल सज चुका है. दरबार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री सोमवार को शाम 4 बजे से हनुमत कथा का वाचन करेंगे. आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के ग्रेटर नोएडा आने से पहले उनके निजी सदस्यों की टीम गेस्ट हाउस में पहुंच चुकी है, जहां पर धीरेंद्र शास्त्री रुकेंगे.

टीम के प्रभारी ने बताया कि दिन में कथावाचक के बाद रात्रि में विश्राम के लिए धीरेंद्र शास्त्री इसी गेस्ट हाउस में रुकेंगे. बताया कि हम लोग जहां भी बाबा को जाना होता है, वहां पहले ही पहुंच जाते हैं. वहां पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ध्यान रखा जाता है. बाबा जिस कमरे में रुकेंगे, उसका भी निरीक्षण किया जाता है.

यहां बुक है खास कमराकमेटी के संयोजक रविंद्र ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के रुकने के लिए जीबीयू में व्यवस्था की गई है. बाबा की टीम जीबीयू पहुंच गई है. जीबीयू इंटरनेशनल में पांच कमरे बुक हैं. वहीं पं. धीरेंद्र के साथियों के लिए नेशनल गेस्ट हाउस में 20 कमरे बुक हैं. रविंद्र ने बताया कि जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ रुका करते थे, वहीं पर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को ठहराया जाएगा.

रसोइया भी आएगा साथरविंद्र ने बताया कि पं. धीरेंद्र का रसोइया उनके साथ ही रहता है. उस रसोइये को पता रहता है कि बाबा को किस समय क्या चीज चाहिए. बाबा के सहयोगी का खाना बनाने वाला हमेशा उनके साथ रहता है. बाबा की टीम में करीब 40 लोग हैं, जहां भी कार्यक्रम होता है, वहां पर ये लोग रहते हैं.

टीम की ओके के बाद आते हैं बाबापं. धीरेंद्र शास्त्री की टीम के प्रभारी बंटी समाधिया ने बताया कि बाबा का कहीं भी प्रोग्राम होता है, उससे पहले हम लोग वहां पहुंच के कार्यक्रम में किसी तरह से कोई भी कमी न हो, उसके लिए निरीक्षण करते हैं. उसके बाद बाबा को कार्यक्रम के बारे में बताते हैं कि सभी तरह से तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उसके बाद जहां बाबा को रात्रि में रुकना होता है, उसका भी निरीक्षण करने के बाद बाबा को बता दिया जाता है.
.Tags: Bageshwar Dham, CM Yogi, Greater noida news, Local18FIRST PUBLISHED : July 09, 2023, 21:14 IST



Source link

You Missed

Cops seal area around car linked to terror module in Faridabad; man who parked it held
Top StoriesNov 13, 2025

फरीदाबाद में आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े कार के आसपास का इलाका पुलिस ने सील कर दिया है; जिस व्यक्ति ने उसे पार्क किया था वह गिरफ्तार हो गया है।

चंडीगढ़: पुलिस ने दिल्ली में हुए विस्फोट के संदिग्धों से जुड़े होने के लिए संदिग्ध रेड फोर्ड इकोस्पोर्ट…

Sri Sri Ravi Shankar meets Mirwaiz Umar Farooq in Srinagar; urges youth for peace, harmony
Top StoriesNov 13, 2025

श्री श्री रविशंकर ने श्रीनगर में मीरवाइज उमर फारूक से मुलाकात की; युवाओं से शांति और सामंजस्य की अपील की

श्रीनगर: स्वदेशी ज्ञान और जीवन शैली के संस्थापक आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के स्वामी श्री श्री रवि शंकर…

Scroll to Top