Uttar Pradesh

बाराबंकी में थाने से 500 मीटर दूर ज्वैलरी शॉप में चौथी बार चोरी, 15 लाख का माल उड़ा ले गए चोर


अनिरुद्ध शुक्ला/ बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक ऐसा थाना है, जिससे केवल पांच सौ मीटर की दूरी पर सड़क किनारे स्थित सराफा दुकान पर चोरों ने चौथी बार धावा बोला है. इस बार चोरों ने यहां से करीब 15 लाख का माल साफ किया है. चोर दुकान के अंदर से नगदी समेत सोने चांदी के करीब 15 लाख की कीमत के जेवर बटोर ले गए. वहीं इस दुकान पर लगातार हो रही चोरियों का खुलासा आज तक पुलिस नहीं कर सकी है.

लगातार हो रही चारियों के बावजूद इस बार भी पुलिस खाली हाथ ही हैं, जिससे व्यापारियों में भी काफी आक्रोश है. वहीं पुलिस के आलाधिकारी इस बार हुई चोरी की वारदात का जल्द ही खुलासा कर चोरों को पकड़ने का दावा कर रहे हैं.

जानिए क्या है पूरा मामला?जानकारी के मुताबिक यह पूरी वारदात बाराबंकी में जैदपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार की है. जहां थाने से केवल 500 मीटर की दूरी पर रोड पर ही स्थित जिला पंचायत की मार्केट में एक ज्वैलर्स की दुकान है, जिसमें नकब लगाकर चोरों ने करीब 15 लाख के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया है. इस दुकान में पहुंचने के लिए चोरों ने एक पड़ोसी की दुकान में नकब काटी और फिर अंदर दाखिल हुए. आपको बता दें कि जिस मार्केट में यह चोरी हुई है. वह मेन मार्केट कस्बे के मुख्य मार्ग पर है. इसके पास ही पंजाब नेशनल बैंक और आईसीआईसी बैंक भी बगल ही हैं. ऐसे में इस वारदात से थाने की पुलिस की रात गश्त की पोल खुल गई है.

पुलिस गश्त की खुल गई पोलवहीं लोगों ने मार्केट की दुकान में नकब कटी देख इसकी जानकारी पुलिस को दी. कोतवाली नगर के घंटाघर निवासी दुकान मालिक रामू सोनी को लोगों ने फोन पर जानकारी देकर मौके पर बुलाया. जब रामू सोनी ने अपनी दुकान का शटर खोला तो अंदर का सारा सामान उलझा पड़ा मिला. वहीं जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा. अखिलेश नारायण सिंह डॉग स्क्वॉड और फरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घंटों की कोशिश में पुलिस को कोई खास सुराग नहीं मिल सका. पीड़ित दुकानदार रामू सोनी ने बताया कि उसकी दुकान से करीब 15 लाख का सामान और नकदी चोरी हुई है. रामू ने आरोप लगाया कि उसकी दुकान में लगातार चोरी हो रही है, लेकिन पुलिस खाली हाथ हैं. दुकान मालिक के मुताबिक अगर थाने की पुलिस रात में गश्त करती तो चोरों के हौसले इतने बुलंद न होते.

चोरों की तलाश में जुटी पुलिसवहीं मौके पर पहुंचे एएसपी साउथ डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि ज्वैलर्स की दुकान पर चोरी हुई है. दुकान मालिक ने पुलिस को तहरीर दी है. इस संबंध में जांच की जा रही है. जल्द ही चोरी का खुलासा करके सारा माल बरामद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बार-बार इसी दुकान को टारगेट क्यों किया जा रहा है, पुलिस इसका भी पता लगाएगी.
.Tags: Crime News, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 09, 2023, 17:34 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

अब गेहूं नहीं, बोएं चुकंदर की ये खास किस्म… 100 दिन में 6 लाख मुनाफा! खेती के आगे सरकारी नौकरी भी फेल

चुकंदर की खेती से किसानों को मिल सकता है लाखों रुपये का मुनाफा शाहजहांपुर : नवंबर महीने में…

Zohran Mamdani and fellow Indian Americans make history in US local races
Top StoriesNov 5, 2025

ज़ोहरन मामदानी और अन्य भारतीय-अमेरिकियों ने अमेरिकी स्थानीय चुनावों में इतिहास रचा है।

भारतीय मूल के सिंसिनाटी के मेयर अफ़ताब पुरवल ने दूसरी बार जीत हासिल की, रिपब्लिकन कोरी बाउमैन को…

Scroll to Top