Sports

Indian Star Pacer Ishant Sharma will do commentary in india vs west indies series | ईशांत शर्मा को अचानक मिली बड़ी जिम्मेदारी, विंडीज दौरे पर करेंगे ये खास काम!



Ishant Sharma, India vs West Indies : टीम इंडिया से पिछले काफी वक्त से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को अचानक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वह भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI Series) पर खास काम करते दिखेंगे. ईशांत का करियर अंतिम पड़ाव पर है.
सीरीज में नहीं दिया मौकावेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीमों का ऐलान हो चुका हैे, लेकिन किसी भी फॉर्मेट में ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को मौका नहीं दिया गया. हालांकि वह काफी वक्त से केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते नजर आते हैं. महज 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले ईशांत अब इस सीरीज के दौरान भी नजर आएंगे.
मिली बड़ी जिम्मेदारी
2 सितंबर को 35 साल के होने वाले ईशांत मैदान पर पसीना बहाने के बजाय कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे. 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में ईशांत को कमेंटेटर की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. ईशांत ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेला था. तब से वह नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है, इसके बावजूद ईशांत कमेंटेटर की भूमिका में दिखेंगे. हाल में दिनेश कार्तिक भी कमेंटेटर के रोल में दिखे थे, जिन्होंने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है. 
खेले हैं 100 से ज्यादा टेस्ट
ईशांत का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. उन्हें ज्यादा मौके केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही मिले. ईशांत ने अपने करियर में अभी तक 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 311, वनडे में 115 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 8 विकेट लिए हैं. 
 



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top