Uttar Pradesh

पहले अश्लील फोटो खींच कर किशोरी का किया शोषण, फिर दोस्त को भेजीं तस्वीरें



रहमान/बस्ती: यूपी में बस्ती के पैकवलिया थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवक ने पहले किशोरी का नहाते हुए चुपके से अश्लील फोटो ले लिया. उसके बाद नाबालिग किशोरी को उसी का अश्लील फोटो दिखा कर ब्लैकमेल करने लगा. अश्लील फोटो के दम पर युवक ने महीनों तक लड़की का शोषण किया. उसके बाद किशोरी का अश्लील फोटो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दिया.

वहीं वारदात जब परिजनों को पता चली तो पैकवलिया थाने में दो आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई. तहरीर में परिजनों ने सुनील नाम के युवक पर लड़की का नहाते हुए अश्लील फोटो लेकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया. परिजनों का आरोप है की फोटो को वायरल करने की धमकी देकर सुनील ने कई महीनों तक शारीरिक शोषण किया. इतना ही नहीं, जब सुनील का मन भर गया तो उस ने अपने दोस्त नीरज को अश्लील फोटो भेज दिए. नीरज ने अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

आरोपियों पर मुकदमा दर्जपूरे मामले को लेकर पीड़ित परिजनों का पुलिस पर भी गंभीर आरोप है. परिजनों के मुताबिक, जब इस बात की जानकारी हुई तो 6 जुलाई को शिकायत थाने में की गई. थाने में अश्लील फोटो को सबूत के तौर पर पेश किया गया, लेकिन तहरीर पड़ने के बाद भी पुलिस ने फौरन मुकदमा दर्ज नहीं किया. वहीं आरोपी पीड़ित परिजनों पर सुलह का दबाव बनाने लगे. जब इस बात का मीडिया में खुलासा हुआ तब आनन फानन में 7 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया गया. दोनों अभियुक्तों सुनील और नीरज के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
.Tags: Basti news, Local18, Up news indiaFIRST PUBLISHED : July 08, 2023, 22:55 IST



Source link

You Missed

बनारसी मलइयो
Uttar PradeshNov 14, 2025

ओस की बूंदों से बनती है बनारसी मलइयो, स्वाद ऐसा कि पहली ही बाइट में हो जाएंगे दीवाना, जानें कैसे होती है तैयार

Last Updated:November 14, 2025, 13:20 ISTउत्तर प्रदेश का वाराणसी शहर अद्भुत है. यह प्राचीन नगर अपने इतिहास, परंपराओं…

Scroll to Top