Uttar Pradesh

लखनऊ चिड़ियाघर में अब नहीं सुनाई देगी ‘पृथ्वी’ की दहाड़, बच्चे और वसुंधरा की टूटी उम्मीद



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: लखनऊ चिड़ियाघर से दर्शकों के लिए एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. यहां आज सबके चहेते और लखनऊ चिड़ियाघर की शान बब्बर शेर पृथ्वी ने दम तोड़ दिया. पृथ्वी के चले जाने से पूरे चिड़ियाघर गमगीन हो गया है. पृथ्वी की संगिनी वसुंधरा और दो बेटियां शीना और नाज की उम्मीद भी टूट गई, क्योंकि पृथ्वी को 14 जून को बीमार होने की वजह से बाड़े से निकालकर चिड़ियाघर में बने अस्पताल में लाया गया था. तभी से लगातार पृथ्वी अस्पताल में ही था.

चिड़ियाघर के चिकित्सक लगातार उसकी जान बचाने की कोशिश कर रहे थे. चिड़ियाघर के चिकित्सकों ने यह भी बताया कि पृथ्वी की संगिनी वसुंधरा को जब खाना दिया जाता था तो वह दहाड़ लगा दी थी, जैसे मानों पृथ्वी को बुला रही हो क्योंकि जब तक दोनों साथ रह रहे थे तब तक खाना खाने के वक्त वसुंधरा कभी भी दहाड़ नहीं लगाती थी. बताया कि अब पृथ्वी के न रहने से वसुंधरा और बच्चों की मॉनिटरिंग बढ़ा दी जाएगी, क्योंकि अभी तक उम्मीद थी कि शायद पृथ्वी बच जाएगा.

पृथ्वी का हुआ पोस्टमार्टमचिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पृथ्वी की मृत्यु के बाद पांच पशु चिकित्सकों ने पृथ्वी के शरीर का पोस्टमार्टम किया था, जिसमें प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण कार्डियो रेस्पिरेटरी फेल्योर और बुढ़ापा पाया गया. उन्होंने बताया कि बब्बर शेर पृथ्वी बीमारी की वजह से कुछ भी खा नहीं रहा था. उसने पानी पीना भी छोड़ दिया था. पिछले पैरों से सही तरह से वह उठ भी नहीं पा रहा था. पृथ्वी बुजुर्ग हो गया था, उसकी आयु लगभग 17 वर्ष चिकित्सकों ने बताया है.

टूट गई खूबसूरत जोड़ीलखनऊ चिड़ियाघर में छत्तीसगढ़ के चिड़ियाघर से वर्ष 2015 में आए पृथ्वी और वसुंधरा की जोड़ी काफी मशहूर हुई थी. यह चर्चित जोड़ी आज तक लखनऊ चिड़ियाघर की शान थी और पूरे चिड़ियाघर में सभी दर्शकों को यह जोड़ी काफी पसंद आती थी. पृथ्वी के जाने से यह खूबसूरत जोड़ी अब टूट गई है. दर्शकों को भी भारी मायूसी मिली है, क्योंकि अभी तक दर्शक यह सोच रहे थे कि उन्हें दोबारा पृथ्वी की दहाड़ सुनने के लिए लखनऊ चिड़ियाघर में मिलेगी लेकिन अब उसकी दहाड़ कभी सुनाई नहीं देगी.
.Tags: Local18, Lucknow news, Wildlife news in hindiFIRST PUBLISHED : July 08, 2023, 20:16 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

मेरठ वायु गुणवत्ता: मेरठ में सांस लेना मुश्किल, एक्यूआई 512 पार, गंगानगर सबसे ज्यादा प्रदूषित; सुबह टहलना खतरनाक

मेरठ में ठंड की दस्तक के साथ-साथ वायु प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. डॉ. धीरेंद्र…

Scroll to Top