Uttar Pradesh

SDM Jyoti Maurya and Manish Dubey Affair: ज्योति मौर्या से रिश्ते के सवाल पर होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे ने कहा- जबरदस्ती नहीं



हाइलाइट्सSDM ज्योति मौर्या से अफेयर के आरोपों में घिरे होमगार्ड विभाग के जिला कमांडेंट मनीष दुबे झांसी पहुंचे इस दौरान जिला कमांडेंट मनीष दुबे मीडिया से बचते नजर आए और दौड़ते हुए अपनी कार में जाकर बैठ गए झांसी. SDM ज्योति मौर्या से अफेयर के आरोपों में घिरे होमगार्ड विभाग के जिला कमांडेंट मनीष दुबे झांसी में मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. मनीष दुबे एक विभागीय बैठक में हिस्सा लेने शुक्रवार को झांसी पहुंचे थे. एसडीएम ज्योति मौर्या प्रकरण में विवादों में चल रहे होमगार्ड विभाग के जिला कमांडेंट मनीष दुबे मीटिंग के बाद जब बाहर निकले तो मीडिया ने इस प्रकरण और उनके खिलाफ चल रहे जांच के बारे में सवाल पूछा. तो वह कैमरों से बचते हुए भागकर अपनी गाड़ी में बैठ गए.

जिला कमांडेंट मनीष दुबे ने उनके खिलाफ चल रहे जांच से जुड़े सवालों पर पत्रकारों से कहा कि उनके साथ कोई जबरदस्ती न करें. वहीं होमगार्ड के बुंदेलखंड परिक्षेत्र के डीआईजी ने इस पूरे मामले में मनीष के खिलाफ चल रही जांच के बारे में किसी तरह की जानकारी होने से इनकार करते हुए कहा कि मनीष अच्छे अधिकारी हैं. साथ ही बुंदेलखंड क्षेत्र के डीआईजी ने यहां तक कह डाला कि वह जानते ही नहीं है कि ज्योति मौर्या है कौन? और ज्योति मौर्या को लेकर इस समय चल क्या रहा है?

गौरतलब है कि यूपी की महिला PCS ओफ्फ्सीर ज्योति मौर्या के पति आलोक कुमार मौर्या ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी का होमगार्ड के जिला कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर चल रहा है. उन्होंने कहा कि खुद सरकारी आवास पर पत्नी ज्योति मौर्या के साथ मनीष दुबे को पकड़ा था. इसके साथ ही आलोक मौर्या ने पत्नी ज्योति मौर्या और मनीष दुबे की व्हाट्सएप चैट भी मीडिया में वायरल की थी. इसके बाद डीजी होमगार्ड ने मामले की जांच डीआईजी प्रयागराज को सौंपी हैं. मामले में डीआईजी प्रयागराज ने SDM ज्योति मौर्या और मनीष दुबे की पत्नी को नोटिस जारी कर बयान दर्ज करने को कहा था, लेकिन मिल रही जानकारी के मुताबिक ज्योति मौर्या ने लिखित में कहा है कि वह कोई बयान नहीं देंगी क्योंकि उनका मामला कोर्ट में है. उधर मनीष दुबे की पत्नी ने भी इसे पारिवारिक मामला बताते हुए बयान दर्ज कराने से मना कर दिया है.
.Tags: Jhansi news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 08, 2023, 07:57 IST



Source link

You Missed

Gujarat's farm relief triggers anger across political spectrum
Top StoriesNov 8, 2025

गुजरात के किसानों को राहत देने के फैसले ने राजनीतिक विपक्ष के साथ-साथ व्यापक आक्रोश पैदा किया है

अहमदाबाद: गुजरात सरकार का बहुत बड़ा किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का कृषि सहायता पैकेज, जो असामान्य…

Bihar election fallout, SIR set to dominate winter session of Parliament starting from December 1
Top StoriesNov 8, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रभाव, 1 दिसंबर से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में SIR का दबदबा

यह सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय है। इस सर्दियों के सत्र को 2014 के…

Scroll to Top