Sports

ये 5 खिलाड़ी भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ जिता देंगे टेस्ट सीरीज; बेहद खतरनाक है अंदाज| Hindi News



IND vs WI, 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होने जा रहा है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आईसीसी की मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में भारत दुनिया की नंबर-1 टीम है. जब ये दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी तो रोमांच अपने चरम पर होगा. दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के मुकाबले टीम इंडिया का पलड़ा भारी होगा. टीम इंडिया के पास एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं. भारत के 5 खूंखार क्रिकेटर्स ऐसे हैं जो अकेले दम पर भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जिता देंगे. आइए एक नजर डालते हैं भारत के इन 5 खतरनाक क्रिकेटर्स पर:   
1. रविंद्र जडेजारविंद्र जडेजा टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं और वह भारत को अकेले दम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जिता सकते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा के ऊपर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए फिनिशर की भूमिका अदा करने की भी जिम्मेदारी होगी. रवींद्र जडेजा अपनी कातिलाना गेंदबाजी और फील्डिंग से भी कहर मचाएंगे. वनडे क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रवींद्र जडेजा ने अपने दम पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. रवींद्र जडेजा के आने से वेस्टइंडीज की टीम में दहशत का माहौल होगा.  
2. विराट कोहली
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों बेहद खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल 2023 में विराट कोहली ने 2 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 639 रन बनाए थे. टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को सबसे ज्यादा खतरा विराट कोहली से होगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली फिल्डिंग के दौरान अपनी स्लेजिंग और बल्लेबाजी के दौरान अपनी रनों की बारिश से कहर मचाते नजर आएंगे. पिछले 9 महीने के दौरान  विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल, वनडे इंटरनेशनल, टेस्ट क्रिकेट और आईपीएल में शतक ठोक चुके हैं. विराट कोहली ने अभी तक भारत के लिए 109 टेस्ट मैचों में 48.73 की औसत से 8479 रन बनाए हैं. विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 28 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है.  
3. मोहम्मद सिराज 
मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज हैं, पिछले 1 साल से मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलने दी. मोहम्मद सिराज टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को अपने तूफान में उड़ाकर रख देंगे. मोहम्मद सिराज सीम गेंदबाजी करने में महारथी हैं और वेस्टइंडीज के हालात में सीम बॉलिंग मोहम्मद सिराज को और भी घातक बना देती है.   
4. अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे. अजिंक्य रहाणे को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नंबर 5 पर उतारा जाएगा. अजिंक्य रहाणे वेस्टइंडीज में काफी टेस्ट खेलने का अनुभव रखते हैं. अजिंक्य रहाणे जैसा अनुभवी बल्लेबाज जब टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में खेलेगा तो उसे जबरदस्त मजबूती मिलेगी. अजिंक्य रहाणे ने 83 टेस्ट मैचों में 12 शतक जड़ते हुए रहाणे ने 5066 रन बनाए हैं.
5. यशस्वी जायसवाल
बाएं हाथ के खूंखार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे. यशस्वी जायसवाल ने इस साल IPL 2023 के 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन कूटे हैं, जिसमें 82 चौके और 26 छक्के शामिल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने IPL 2023 में 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. यशस्वी जायसवाल का IPL 2023 में बेस्ट स्कोर 124 रन रहा है. यशस्वी जायसवाल एक बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं और ऐसे बल्लेबाज किसी भी टीम के लिए सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित होते हैं. यशस्वी जायसवाल ज्यादा तेजी से रन बटोर सकते हैं और चौके और छक्कों की झड़ी लगा सकते हैं. यशस्वी जायसवाल भारत के अगले स्टार नंबर-3 बल्लेबाज   बन सकते हैं. यशस्वी जायसवाल अपने दम पर विरोधी टीम को तहस-नहस करने का माद्दा रखते हैं.    
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के मुकाबले (भारतीय समयानुसार)
पहला टेस्ट मैच, 12-16 जुलाई, शाम 7.30 बजे, डोमनिका
दूसरा टेस्ट मैच, 20-24 जुलाई, शाम 7.30 बजे, त्रिनिदाद
भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.



Source link

You Missed

J&K police raid 200 locations in Kulgam in major crackdown on banned Jamaat-e-Islami
Top StoriesNov 12, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई में कुलगाम में 200 स्थानों पर छापेमारी की।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को पुलिस ने बैन किए गए जमात-ए-इस्लामी (जेई) के खिलाफ बड़ा अभियान…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

गोरखपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में अब बनेगा हाईटेक बिजनेस सेंटर, मार्ट में तब्दील होगा वेडिंग जोन, व्यापारियों की बल्ले-बल्ले!

गोरखपुर का ट्रांसपोर्ट नगर अब आधुनिक बिजनेस सेंटर के रूप में विकसित होने जा रहा है. नगर निगम…

Deccan Chronicle
Top StoriesNov 12, 2025

जेएंडके पुलिस ने सफेद कॉलर आतंकवादी मामले में हरियाणा के एक प्रचारक को गिरफ्तार किया है।

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बुधवार को हरियाणा के मेवात से एक प्रेरक को गिरफ्तार किया है,…

Assam CM Himanta vows to free encroached land from infiltrators; restore them to indigenous people
Top StoriesNov 12, 2025

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि वे अवैध रूप से कब्जे वाली जमीन से अवैध प्रवासियों को मुक्त करेंगे और उन्हें आदिवासी लोगों को वापस देंगे।

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि उनकी सरकार अवैध रूप से कब्जे वाली जमीनों…

Scroll to Top