Sports

Cheteshwar Pujara Century in Duleep Trophy Yashasvi Jaiswal India vs West Indies Tests | Team India: यशस्वी जायसवाल टीम से होंगे बाहर? पुजारा के इस कमाल के बाद फैंस ने उठाई मांग



India vs West Indies Tests : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से खेली जानी है, जिसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी कड़ी तैयारियों में जुटे हैं. अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को इस सीरीज से बाहर रखा गया है. उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को नंबर-3 पर बड़ा दावेदार माना जा रहा है. इस बीच पुजारा के फैंस ने अजीब ही मांग उठाई.
पुजारा ने जड़ा शतकभारतीय धुरंधर चेतेश्वर पुजारा ने दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शतक जड़ा. काफी वक्त से उनका बल्ला शांत था. अब उन्होंने तमाम आलोचकों को शांत करा दिया है. यही वजह है कि फैंस सोशल मीडिया पर ये मांग करने लगे कि पुजारा को टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनाया जाए. पुजारा फिलहाल वेस्ट जोन टीम के लिए खेल रहे हैं. वेस्ट जोन टीम ने तीसरे दिन तक अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 292 रन बना लिए और उसके पास 384 रनों की कुल बढ़त हो गई है.
6 घंटे तक जमे रहे पुजारा
पुजारा ने 278 गेंदों का सामना किया और 14 चौके, 1 छक्के की मदद से 133 रन बनाए. वर्षा बाधित दिन की शुरुआत वेस्ट जोन ने 3 विकेट पर 149 रन से की. उस समय पुजारा 50 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने 366 मिनट (करीब 6 घंटे) की पारी खेली. सेंट्रल जोन ने दिन के पहले ही ओवर में सरफराज खान को पवेलियन की राह दिखाकर अच्छी शुरुआत की. सरफराज बीते दिन के अपने 6 रन के स्कोर में बिना कोई इजाफा किए खब्बू स्पिनर सौरभ कुमार की गेंद पर विकेटकीपर उपेंद्र यादव को कैच थमा बैठे. इसके बाद विकेटकीपर हेत पटेल (27) ने पांचवें विकेट के लिए पुजारा के साथ 47 रन की साझेदारी की.
फर्स्ट क्लास करियर का 60वां शतक
पुजारा ने दिन के पहले सेशन में 102 गेंद खेलीं और 3 चौके की मदद से 42 रन जोड़े. लंच के बाद दिन के दूसरे सेशन में उन्होंने सौरभ के खिलाफ लगातार 2 चौके लगाकर फर्स्ट क्लास करियर में अपना 60वां शतक पूरा किया. तिहरे अंक में पहुंचने के बाद सौरभ के खिलाफ कलाई के इस्तेमाल से छक्का लगाकर उन्होंने सबको हैरान कर दिया. वह दिन के आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखने की कोशिश में रन आउट हो गए. सेंट्रल जोन के लिए सौरभ ने 4 और सारांश ने 3 विकेट लिए. पेसर यश ठाकुर को एक सफलता मिली.



Source link

You Missed

Names of 16L MGNREGS workers out
Top StoriesDec 19, 2025

Names of 16L MGNREGS workers out

NEW DELHI: About a month before the Centre introduced the Viksit Bharat—Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin)…

Scroll to Top