अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे.वाराणसी (Varanasi) एयरपोर्ट पर आगमन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाजिदपुर के जनसभा स्थल पहुंचे और वहां कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया.इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पर 12100 करोड़ के सौगातों की बौछार की. इन सौगातों में खास रहा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में बना इंटरनेशनल हॉस्टल जिसमें हाईटेक सुविधाएं है.ये हॉस्टल यूपी का पहला ऐसा हॉस्टल है. जहां विदेशी छात्रों को लक्जरी सुविधाएं मिलेंगी.50 करोड़ के लागत से बने इस इंटरनेशनल हॉस्टल में मिनी सुपर बाजार,जिम,कैफे, कॉमन रूम,इनडोर गेम्स की व्यवस्था होगी.इसके अलावा हॉस्टल में सुविधाएं बिल्कुल घर का एहसास कराएगी.हर फ्लैट में किचन की व्यवस्थाबीएचयू के इंटरनेशनल हॉस्टल के कोडिनेटर प्रोफेसर एस वी एस राजू ने बताया कि इस इंटरनेशनल हॉस्टल में जी प्लस 10 फ्लोर की बिल्डिंग में 200 कमरे हैं . हर कमरे में किचन के साथ अटैच बाथरूम की व्यवस्था है.इसके अलावा किचन में इंडक्शन का भी इंतजाम है. जहां लोग अपने पसन्द के खाने को बना सकतें है.इसके अलावा लिफ्ट की व्यवस्था भी छात्रों के लिए हॉस्टल में है.स्टूडेंट्स के लिए पूरा इंतजामप्रोफेसर एस वी एस राजू ने बताया कि इस हॉस्टल में विदेशी छात्र रहेंगे लिहाजा कई सारे छात्रों को लैंग्वेज की परेशानी होगी जिसके कारण यहां उनके रहने और खरीदारी का पूरा इंतजाम किया गया है..FIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 19:52 IST
Source link
Congress MP Imran Masood endorses Priyanka Gandhi as PM face; ‘no faith in Rahul’, claims BJP
NEW DELHI: Defending Priyanka Gandhi Vadra’s comments on minority violence in Bangladesh, Congress MP Imran Masood on Tuesday…

