Uttar Pradesh

जावेद हबीब सैलून के पार्टनरशिप के विवाद में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल



अखिलेश सोनकर/चित्रकूट : थूक लगाकर बाल काटने के मामले में जावेद हबीब सैलून एक समय खूब सुर्खियों में रहा है लेकिन अब चित्रकूट जनपद में जावेद हबीब सैलून की फ्रेंचाइजी का दो पार्टनरों के बीच का विवाद को लेकर चर्चा का केंद्र बना हुआ है.मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के प्रयागराज रोड जावेद हबीब सैलून फ्रेंचाइजी का है. जहां ज्योति सिंह और जागृति सिंह नाम की दो महिलाओं ने इसकी फ्रेंचाइजी ले रखी थी. ऐसे में बीते दिनों जागृति सिंह की मौत के बाद पार्टनरशिप पर उसके तलाकशुदा पति दिलीप सिंह ने उसकी संपत्ति का मालिक होने का दावा ठोका था. जिसके बाद चित्रकूट स्थित जावेद हबीब सैलून का विवाद लगातार गहराता चला जा रहा है.जागृति सिंह की मौत के बाद हुआ विवाददरअसल जावेद हबीब सैलून फ्रेंचाइजी की पार्टनर रही जागृति सिंह की मौत के बाद ज्योति सिंह और उनकी पार्टनर जागृति सिंह के तलाकशुदा पति सैलून में कब्जा को लेकर लगातार विवाद चल रहा है. जिस पर पुलिस ने दोनों को सुलह समझौता कर की दुकान खोलने के आदेश दिया था. जिस पर दिलीप सिंह ने दुकान का ताला तोड़कर सैलून का संचालन करा रहे थे,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरलज्योति सिंह को इसकी भनक लग गई . जिसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई . जिसका वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. जिसके बाद दोनों पक्षों का यह मामला थाने पहुंच गया है. पुलिस मामले की जांच करने पर जुटी हुई है. बताते चलें कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले पर क्या कार्रवाई करती है..FIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 18:13 IST



Source link

You Missed

Jan Suraaj Party candidate from Munger joins BJP day before first phase of Bihar polls
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों के पहले चरण से पहले मुंगेर से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने भाजपा में शामिल हो गए।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के पहले दिन, प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी के…

Scroll to Top