Uttar Pradesh

इस शिव मंदिर में भगवान श्री राम ने खाए थे ये व्यंजन, अब श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र



कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती: बस्ती के कुदरहा ब्लॉक में एक प्राचीन शिव मंदिर है. मान्यता है कि जो भी भक्त यहां आकर भगवान शिव से मुराद मांगता है वह जरूर पूरी होती है. मनोरमा व कुवानाे नदी के संगम तट पर स्थित इस मन्दिर का निर्माण भगवान ब्रह्मा जी के मानस पुत्र उद्दालक मुनि ने किया था. इस मंदिर में श्रावण मास में हजारों की संख्या में शिव भक्त आते हैं और भगवान शिव को जलाभिषेक करते हैं, पूरे श्रावण मास में यहां मेला लगने के साथ ही शिव भक्तों का भी ताता लगा रहता है.

यह भी पढ़ें : यहां मौजूद है ऐतिहासिक पांच मुख वाला शिवलिंग, जानें शास्त्रों में क्या बताया गया इसका महत्व

साधु-संत लगाते हैं शाम को लिट्टी-चोखा का भोगमन्दिर के पुजारी दयानंद गोस्वामी ने बताया कि जब भगवान राम माता सीता को ब्याह कर जनकपुर से अयोध्या वापस आ रहे थे तो चैत्र चतुर्दशी के दिन वो इसी पवित्र स्थान पर रुके थे. जिसके बाद भगवान राम ने लिट्टी-चोखा बनवाकर यहां पर खाया था. इसलिए हर साल चैत्र चतुर्दशी के दिन यहां एक विशाल मेला भी लगता है जिसमे दूर-दूर से साधु संत और भक्त आकर स्नान ध्यान के उपरांत शाम के समय में यहां लिट्टी चोखा का भोग भी लगाते हैं और खाते हैं.

बड़ी संख्या में आते हैं श्रद्धालुपुजारी ने आगे बताया कि मनोरमा और कुवानो नदी के संगम तट पर स्थित यह एक ऐसा मन्दिर है जिसका उल्लेख पुराणों में भी किया गया है. यहां पूरे साल भगवान शिव और राम आते रहते हैं और मुरादे पूरी होने पर भंडारे आदि का आयोजन करते हैं. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. ऐसा माना जाता है कि यहां दर्शन और पूजा से ही मन की मुराद पूरी होती है.
.Tags: Basti news, Local18, Religion 18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 17:56 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

मेरठ वायु गुणवत्ता: मेरठ में सांस लेना मुश्किल, एक्यूआई 512 पार, गंगानगर सबसे ज्यादा प्रदूषित; सुबह टहलना खतरनाक

मेरठ में ठंड की दस्तक के साथ-साथ वायु प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. डॉ. धीरेंद्र…

Scroll to Top