विजय कुमार/ ग्रेटर नोएडा:बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का ग्रेटर नोएडा के जैतपुर के पास दरबार सज रहा है. 10 जुलाई से 16 जुलाई तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री श्रीमद् भागवत कथा का पाठ करेंगे और जनता दरबार लगाएंगे. आयोजकों के द्वारा पंडाल को पूरा करने में अंतिम रूप दिया जा रहा है. पंडाल का लगभग 90% कार्य पूरा हो चुका है. 8 जुलाई को आयोजकों के द्वारा पूरा कार्य समाप्त कर लिया जाएगा.पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर मुख्य आयोजक शैलेंद्र शर्मा ने बताया करीब 4 लाख स्क्वायर फीट भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. जिसमें लगभग सवा लाख महिलाओं के भाग लेने की उम्मीद है. रोजाना दो से 3 लाख लोग यहां पर पहुंचेंगे. आयोजकों का दावा है कि कार्यक्रम में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे. मुख्य आयोजक शैलेंद्र शर्मा का कहना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा वाटर प्रूफ जर्मन पंडाल लगाया गया है. ताकि बारिश के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो सके यह पंडाल करीब 400 मीटर लंबा और 120 मीटर चौड़ा बनाया गया है. पूरा पंडाल में एसी, कूलर, पंखे, लाइट का प्रबंध किया जा रहा है. भव्य पंडाल का कार्य 70% पूरा हो चुका है. अगले 2 दिन में सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा.पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का कार्यक्रममुख्य आयोजक शैलेंद्र शर्मा के मुताबिक 9 जुलाई को कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें लगभग सवा लाख महिलाओं के भाग लेने की उम्मीद है. इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए जा रहे हैं. 10 जुलाई से 16 जुलाई तक बाबा के श्री मुख से कथा का प्रवचन होगा. इस दौरान 12 जुलाई और 14 जुलाई को दिव्य दरबार को सनातन धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा.बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम के लिए किए खास इंतजामबाबा बागेश्वर धाम के बाबा पंडित सुरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. मुख्य आयोजक शैलेंद्र शर्मा ने बताया उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में भव्य सिंहासन पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी के लिए बन रहा है. वहीं जम्मू से कालीन मंगाया जा रहा है बाबा के मंच को सजाने के लिए फूल वृंदावन से आ रहे हैं. आयोजन में शामिल होने के लिए देश के सभी प्रमुख धर्माआचार्य और संतो को निमंत्रण भेजा गया है..FIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 09:33 IST
Source link
Rahul Gandhi tears into BJP over vote theft allegations
Additionally, Rahul Gandhi, during his rally, vowed to change the ‘CEC and Other Election Commissioners Bill, 2023’ and…

