Uttar Pradesh

गाजियाबाद की इस कॉलोनी को मानसून का श्राप, हजारों रुपए खर्च करने के बाद भी सड़कें बन जाती हैं तालाब 



विशाल झा/गाजियाबाद. आज झमाझम बारिश के बाद गाजियाबाद की सड़कें जलमग्न हो गईं. कई जगहों पर वृक्ष गिर गए और दिन में ही अंधेरा छा गया. गाजियाबाद के मोदीनगर थाने में पानी भरने के बाद तलाब जैसा दृश्य देखने को मिला. वहीं, राजनगर एक्सटेंशन में गौर ग्लोबल सोसाइटी के पास एक बड़े हिस्से में बेसमेंट खोदा जा रहा था. उसकी दीवार तेज बारिश में ढह गई. इसका कुछ मलबा रोड पर आ गिरा जिस वजह से राजनगर एक्सटेंशन का रोड ब्लॉक हो गया.

गाजियाबाद के पटेल नगर द्वितीय में भी बरसात के बाद जलभराव की दिक्कत देखने को मिली. सड़कों पर 4 फीट तक पानी भर गया. जिस कारण पैदल यात्री के साथ वाहनों को गुजरने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई वाहन बीच सड़क पर ही बंद हो गए.


पटेल नगर द्वितीय के निवासी अजय कुमार गोइंका ने बताया की मानसून आने पर हमारा दिल धड़कने लगता है. हमारे घरों में पानी भर जाता है. सारा फर्नीचर खराब हो जाता है और हमें घाटा होता है. ये बहुत पुरानी प्रॉब्लम है. गवर्नमेंट को बहुत पहले से कह रहें है, लेकिन कोई कुछ नहीं करता.

आधे घंटे की बारिशस्थानीय निवासी अजय मित्तल बताते है कि यह समस्या हमारे सामने हर बार आती है. आधे घंटे की बारिश के बाद ही लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है, ट्रैफिक जाम हो गया है और बच्चे भी स्कूल में ही कैद हो गए हैं. अमित शर्मा को पटेल नगर द्वितीय में 12 वर्षों से रह रहे हैं. वो बताते हैं कि जलभराव की यह समस्या खत्म नहीं हो रही है. हजारों रुपए नगर निगम को हाउस टैक्स देने के बाद भी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. यहां नालियों का भी पूर्ण रूप से विकास नहीं किया गया है. वहीं पंडित मिश्रा ने बताया कि ऐसा लगता है जैसे इस कॉलोनी को मानसून का श्राप मिला हो. इसलिए बरसात आते ही सबके काम रुक जाते हैं.
.Tags: Ghaziabad News, Latest hindi news, Local18, Monsoon, UP newsFIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 18:27 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 14, 2025

सुप्रीम कोर्ट जा रहा राम मंदिर ट्रस्ट, सूबत और साक्ष्य की करेगा मांग, बन रहे संग्रहालय में रखा जाएगा दस्तावेज

Last Updated:December 14, 2025, 12:35 ISTAyodhya Latest News: राम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या में मंदिर निर्माण से जुड़े दस्तावेजों…

Scroll to Top