Uttar Pradesh

Mathura: प्रेम मंदिर में बम की सूचना देने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार, जानिए क्या थी धमकी की वजह?



नितिन कुमार/मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर में विस्फोटक लगे होने की फर्जी सूचना देने वाले सिरफिरे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी युवक ने रविवार (2 जुलाई) को 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी कि मथुरा के वृंदावन में स्थित प्रेम मंदिर में जगह-जगह बम लगाए गए हैं. मोबाइल नंबर 8279692331 से आई कॉल के बाद पुलिस महकमे की नींद उड़ गई. आनन-फानन में पुलिस सक्रिय हुई और मंदिर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था.

दरअसल वृंदावन पुलिस को अज्ञात फोन कॉल से मिली धमकी के बाद मौके पर बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड सहित पुलिस की कई टीमें पहुंच गईं थी. इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था. पूरे मंदिर परिसर की गहनता से जांच करने के बाद जब कुछ नहीं मिला था, तो पुलिस ने राहत की सांस ली थी और उस अज्ञात शख्स को फोन किया, लेकिन फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति का नंबर स्विच ऑफ था. इसके बाद से पुलिस लगातार आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई थी.

पुलिस की दो टीमें कर रही थीं तलाशवहीं, सर्च ऑपरेशन के दौरान जब कुछ नहीं मिला तो पुलिस ने सूचना देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 505 और 507 में मुकद्दमा दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू कर दी. एसएसपी ने आरोपी की तलाश के लिए दो टीम बनाईं. एक टीम वृंदावन कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आरोपी को तलाश रही थी, तो दूसरी सर्विलांस टीम आरोपी के मोबाइल के जरिए उसे ट्रेस कर रही थी.

जानिए क्या थी धमकी की वजहपुलिस ने बुधवार को बनारस के गांव बचौरा पोस्ट नए पुर चौमुहिनी के रहने वाले अनिल कुमार पटेल पुत्र जसवंत पटेल को गिरफ्तार कर लिया. अनिल से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला उसने यह हरकत नशे की हालत में की थी. एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि जिस समय सूचना दी गई उस समय मथुरा में मुड़िया पूर्णिमा मेला चल रहा था, रविवार का दिन था. प्रेम मंदिर के अलावा अन्य प्रमुख मंदिरों में अच्छी खासी भीड़ थी. जरा सी लापरवाही किसी हादसे का सबब बन सकती थी. आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
.Tags: Local18, Mathura news, Mathura policeFIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 09:23 IST



Source link

You Missed

Free Tickets To Watch ANR’s Iconic Films On His 101st Birth Anniversary In theatres
Top StoriesSep 18, 2025

एएनआर की विरासत को सम्मानित करने के लिए उनके 101वें जन्मदिन पर उनकी ऐक्शन फिल्में मुफ्त में देखने का मौका

हैदराबाद: अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) के 101वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी दो सबसे प्रतिष्ठित फिल्में, डॉ. चकरवर्ती…

Scroll to Top